देशमुख्य समाचारयू पीलोकल न्यूज़

रोटरी क्लब सुलतानपुर द्वारा 47 वीं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल वाद विवाद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ l

रोटरी क्लब सुलतानपुर द्वारा 47 वीं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल वाद विवाद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ
————-
(सुल्तानपुर)विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आज रविवार को नगर के सिरवारा रोड स्थित गार्डन व्यू होटल में सम्पन्न हुआ।

जिसके मुख्य अतिथि प्रो. रामजी त्रिपाठी, पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, मुम्बई विश्वविद्यालय,मुम्बई थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने वाद- विवाद विषय – क्षेत्रीय भाषा की अनिवार्यता संवैधानिक समानता के अधिकार पर खतरा और अलगाववाद की शुरुवात है? के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात निर्णायक की भूमिका निभा रहे श्री संत बहादुर यादव (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, जी आई सी सुलतानपुर), डॉ इंद्रजीत सिंह( विभागाध्यक्ष,भूगोल विभाग, सल्तनत बहादुर पी जी कॉलेज, बदलापुर, जौनपुर) एवं प्रो. डा० संतोष कुमार पांडेय (विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, एम डी पी जी कॉलेज, प्रतापगढ़) ने प्रतियोगिता का निर्णय दिया।

जिसमें टोटल परफॉरमेंस में प्रथम पुरस्कार एवं वैजयंती शील्ड मुख्य अतिथि प्रो. रामजी तिवारी द्वारा स्टेलमारिस कान्वेंट स्कूल नारायणपुर, सुल्तानपुर को दिया गया
विजयी छात्र /छात्राओं का विवरण निम्न है:-

पक्ष में

प्रथम पुरस्कार-कृतिका त्रिपाठी, स्टेला मॉरिस कान्वेंट, नारायणपुर
द्वितीय पुरस्कार-श्रेया- राधा रानी कुंवर कृष्ण इंटर कॉलेज
तृतीय पुरस्कार- संख्या पांडेय- के एन आई सी ई करौंदिया

तथा विपक्ष में

प्रथम पुरस्कार- मानवी श्रीवास्तव,स्टेला मॉरिस नारायणपुर
द्वितीय पुरस्कार- खुशी- राधा रानी कुंवर कृष्ण इंटर कॉलेज
तृतीय पुरस्कार- शुचि मिश्रा- महर्षि विद्या मंदिर
आदर्श शिक्षक के रूप में डॉ.श्रीमती दीपा द्विवेदी(केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज),श्री रणंजय सिंह (पीजीटी,स्पोर्ट्स, महर्षि विद्या मंदिर), केशव प्रसाद सिंह ( सहायक अध्यापक, जी आई सी सुल्तानपुर), सुषमा (कंपोजिट विद्यालय, पिकौरा, दूबेपुर, सुल्तानपुर) एवं विमल कुमार शुक्ला (सहायक अध्यापक, कस्बा, विकास खंड कूरेभार, सुलतानपुर) को अंग-वस्त्र एवं नेशन बिल्डर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान उपमंडलाध्यक्ष रोटेरियन नीरव पांडेय ने किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अखिल अग्रवाल, सचिव डॉ अभिषेक पांडेय, रोटेरियन वेद प्रकाश जायसवाल, रोटरी डिस्ट्रिक के उप मंडलाध्यक्ष रोटेरियन नीरव पांडेय, पूर्व सचिव रो. निमेन्द्र गोयल, रोटेरियन आरपी सिंह, रोटेरियन अलंकार टंडन,रो० राजन,रो० संजय केसरवानी,रोटेरियन तपन टंडन ,रोटेरियन अजीत अग्रहरि, रोटेरियन मनमोहित,रोटेरियन सत्यप्रकाश सिंह , रोटेरियन अंकित श्रीवास्तव, रोटेरियन सागर तिवारी तथा महिला सदस्यों में क्लब की प्रथम महिला रो पूजा अग्रवाल, रो० सुनैना,रो० आकांक्षा श्रीवास्तव, रोटेरियन शशी मिश्रा, रोटेरियन तनु टंडन , रोटेरियन अनुराधा जायसवाल ,रोटेरियन गुरलीन कौर, रोटेरियन प्रतिमा, रोटेरियन दलबीर कौर, रोटेरियन साक्षी, रोटेरियन नीलू अग्रहरि, रोटेरियन पूजा आदि की सक्रिय सहभागिता रही, साथ ही कार्यक्रम में नगर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन में सचिव डॉ अभिषेक पांडेय ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!