सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी के 75वें जन्मदिन पर वेद नगर ने दी बधाई l

(दादरी) गौ-रक्षा हिन्दू दल के संस्थापक अध्यक्ष वेद नागर ने सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी को जन्मदिन की बधाई दी है।उन्होंने कहा कि मॉ भारती की सेवा में सदैव तत्पर परम पूज्य स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।
हम उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष गौ रक्षा हिन्दू दल के संस्थापक वेद नगर और उनके वालेन्टियरों ने दादरी में बड़े पैमाने पर एक कोल्ड स्टोर से सैकड़ों कुन्तल बीफ जब्त करवाया था,इसमें प्रमुख रूप से पँ पूरन जोशी नामक व्यक्ति का हाथ सामने आया था।गौरक्षा संग़ठन के संस्थापक वेद नागर की मौजूदगी में विधायक नँद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि राजधानी में में बैठे शीर्ष दो अफसरो ने ही इस कांड को अंजाम दिलवाया है ।दोनों अफसरों की मिलीभगत के कारण तकरीबन 8000 गायों की हत्या की गई। उन्होंने मांग की थी कि टीम बनाकर ऐसे सनातन विरोधी और गौ माता के हत्यारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।




