राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में संगठन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई

(सुलतानपुर)
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में संगठन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। समारोह में एडवोकेट श्याम बहादुर गुप्ता को जिलाध्यक्ष तथा लाल बहादुर गुप्ता को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व अपर जिला अधिकारी अमृत लाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षित हुए बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने महिला शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि सुल्तानपुर जनपद में भी सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से समाज को जनप्रतिनिधित्व तक पहुंचाना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता रमेश चंद्र गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डी.सी. गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। उन्होंने समाज के लोगों से अंधविश्वास, नशा और ढोंग से दूर रहकर बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया।
समारोह में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सर्वेश साहू, युवा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रधान राजकुमार साहू, तथा नगर अध्यक्ष हंसराज साहू के नाम की भी घोषणा की गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से जवाहर लाल गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता, गंगाप्रसाद गुप्ता, डॉ. रामसागर गुप्ता, रामपियारे साहू, भुलईराम साहू, जानकी साहू आदि शामिल रहे।
Your message has been sent
इस मौके पर अजीत कुमार गुप्ता (रिटायर्ड इंस्पेक्टर) तथा प्रधान ओमप्रकाश साहू (लखनऊ) ने भी अपने विचार रखे।




