बाबर की कब्र पर करते थे सजदा, रामभक्तों पर चलवाई थीं गोलियां’, सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर अयोध्या में बोला हमला ।
अयोध्या में दीपोत्सव 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या वह भूमि है जहां धर्म ने मानव रूप में अवतार लिया था. उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने और अतीत में की गई टिप्पणियों को याद दिलाया. योगी ने कहा कि जो लोग बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं, वही राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा देते हैं।

UP CM Yogi Adityanath News: अयोध्या में दीपोत्सव 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि अयोध्या वह भूमि है जहां धर्म स्वयं मानव रूप में अवतरित हुआ था. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस-समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘जो लोग बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं, वही राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा देते हैं।
सीएम योगी ने कहा, ‘जब हम यहां लाखों दीपों से अयोध्या धाम को जगमगा रहे हैं, तब हमें ये विस्मृत नहीं करना चाहिए कि इसी अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने न्यायालय में कहा था कि भगवान श्री राम तो एक मिथक हैं…और समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर इसी अयोध्या में गोलियां चलाई थीं… उनके दोहरे चरित्र को हमें स्मरण रखना होगा कि कैसे भारत की सनातन आस्था को यह लोग अपमानित करते रहे हैं और किस-किस प्रकार के शब्दों का यह लोग इस्तेमाल करते रहे हैं.’
अयोध्या दीपोत्सव 2025 को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं, वही राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा देते हैं.भारत की आस्था का अपमान करने में इन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ये दीप केवल दीप नहीं हैं, यह दीप 500 वर्षों के अंधकार पर आस्था के विजय के प्रतीक भी हैं. 500 वर्षों में किस प्रकार के अपमान को झेलना पड़ा था और किस प्रकार के संघर्षों से हमारे पूर्वज जूझे थे, ये दीप उसी के प्रतीक स्वरूप हैं।
तब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम तंबू में विराजमान थे और अब जब दीपोत्सव का 9वां संस्करण हो रहा है, तब भगवान राम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हैं. सीएम ने आगे कहा कि हर दीप हमें याद दिलाता है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता है. सत्य की नियति होती है विजयी होने की और उस नियति के साथ सनातन धर्म लगातार 500 वर्षों तक लगातार संघर्ष करता रहा. उन संघर्षों की परिणति स्वरूप अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हुआ।




