बाढ़ पीड़ितों को ‘मदद’ पड़ी महंगी: पप्पू यादव को इनकम टैक्स का नोटिस, कैश बांटने पर घेरा।

बिहार/डेस्क: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है. सांसद ने आरोप लगाया है कि आयकर विभाग ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कैश बांटने को अपराध बताया है. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव में बढ़ पीड़ितों की मदद की थी. बता दें कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कैश बांटने पर वैशाली जिले में सांसद पर आचार सहिंता उल्लंघन का केस भी दर्ज हुआ था।
शनिवार सुबह पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रूपये बांटने को अपराध बताया है. अगर सच में यह अपराध है तो मई हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि मनियारी गांव के लोगों का घर-द्वार सब गंगाजी के बाढ़ में विलीन हो गया था. उन्होंने इन सब की मदद की थी. पप्पू यादव ने यह सवाल भी किया कि अगर वह उनकी मदद नहीं करते तो क्या करते गृह राज्य मंत्री (नित्यानंद राय) और स्थानीय सांसद (चिराग पासवान) की तरह देखते रहते।




