भारत के प्रखर समाजवाद की आवाज़ बुलंद दलित पिछड़ों मजलूमों के नेता धरती पुत्र श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाया गया

भारत के प्रखर समाजवाद की आवाज़ बुलंद दलित पिछड़ों मजलूमों के नेता धरती पुत्र श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बार एसोसिएशन सुल्तानपुर ने अपने आवास गोलाघाट पर नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर दर्जनों साथियों बच्चों को मिठाई बिस्कुट टॉफी भेंट विचारगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि ग़रीब मजलूमों किसानों व्यापारियो सैनिकों के स्वाभिमान की लड़ाई,

पूर्व रक्षामंत्री पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी की स्थापना कर जीवन संघर्ष करने वाले समाजवाद की प्रखर आवाज़ बुलंद करने वाले धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश व सुल्तानपुर संघ परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं नेता जी को याद करते हुए इतना कहना चाहते हैं कि आज भी नेता धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जिंदा हर कार्यकर्ता हर समाजवादी पार्टी के दिलों में संघर्ष की आवाज विश्वास उम्मीद बनकर जननायक अखिलेश यादव के साथ हर सिपाही को संबल प्रदान करते रहते है हम सभी साथियों शुभचिंतकों क्षेत्रवासियों सुल्तानपुर के लोगों से आह्वान करते है कि 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनाकर नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करने वाले युवा नेता सतीश पांडेय सुरेश गौतम, सुलतान खान,सरफराज प्रदीप कुमार यादव ,महफूज़ खान,अमरीशकांत गौतम,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवम् पांडेय, बालकृष्ण राजेश कुमार सिंह विनय पांडे,गौरीशंकर,अरविन्द पांडेय दो दर्जन बच्चों ने नेता जी अमर रहे नारा लगाकर याद किया l




