दिल्ली एनसीआरनौकरीमुख्य समाचारयू पी
Delhi Police Constable: दिल्ली पुलिस में 7,565 पदों पर वैकेंसी, बढ़ गई अप्लाई करने की डेट।
Delhi Police Recruitment 2025: अगर अभी तक आपने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्तियों के लिए अप्लाई नहीं किया है तो अब कर दीजिए क्योंकि एप्लिकेशन की डेट अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.

किसके लिए कितनी वैकेंसी
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती 2025 में कुल 7,565 पद हैं.इसमें 5,069 पद लड़कों के लिए और 2,496 पद लड़कियों के लिए हैं. सैलरी पे लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये तक होगी.साथ में DA, HRA और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी. यह सरकारी नौकरी है यानी जॉब सिक्योरिटी और नियमित प्रमोशन का शानदार मौका भी मिलेगा।
कैसे होगा सेलेक्शन?
सिलेक्शन प्रोसेस में चार राउंड हैं. पहला है कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)जिसमें 100 सवाल होंगे.हर सवाल 1 मार्क का है और गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी. CBT में जनरल नॉलेज के 50 सवाल, रीजनिंग के 25 सवाल, न्यूमेरिकल एबिलिटी के 15 सवाल और कंप्यूटर नॉलेज के 10 सवाल आते हैं.फाइनल मेरिट लिस्ट सिर्फ CBT के मार्क्स के आधार पर बनेगी.दूसरा राउंड है फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), जिसमें पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीट लॉन्ग जंप और 3.9 फीट हाई जंप करना होगा जबकि महिलाओं को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीट लॉन्ग जंप और 3 फीट हाई जंप करना होगा.तीसरे राउंड में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) होगा जिसमें पुरुषों की हाइट 170 सेमी और चेस्ट 81 सेमी (बिना फुलाए) व 85 सेमी (फुलाने पर) होनी चाहिए, जबकि महिलाओं की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए.चौथा राउंड मेडिकल टेस्ट का होगा जिसमें फिजिकल और मेंटल हेल्थ चेक की जाएगी. PET और PMT सिर्फ क्वालिफाइंग हैं, लेकिन CBT के मार्क्स जॉब पाने के लिए सबसे जरूरी हैं.NCC सर्टिफिकेट वालों को CBT में बोनस मार्क्स मिलेंगे.NCC C के लिए 5%, NCC B के लिए 3% और NCC A के लिए 2% अतिरिक्त मार्क्स मिलेंगे।
अप्लाई कैसे करें?
SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.Apply सेक्शन में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2025 लिंक ढूंढें. रजिस्टर करें-नाम, ईमेल, फोन डालकर ID-पासवर्ड बनाएं.लॉगिन करके फॉर्म में डिटेल्स, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें. फीस पे करें और फॉर्म सबमिट करें. प्रिंटआउट रख लें.लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025, रात 11 बजे तक है।
कितनी लगेगी फीस
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती 2025 के लिए आवेदन फीस 100 रुपए और SC, ST, महिला और PwD कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी होगी.पेमेंट BHIM UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से होगी. सैलरी पे लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये और DA, HRA और दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी।




