पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हुए हमले पर न्यायिक जांच की मांग

(सुल्तानपुर) अखिलेश यादव के पीडीए नेता व उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग संग़ठन के पूर्व अध्यक्ष गायत्री प्रसाद प्रजापरि पर हुए हमले के विरोध में दक्ष फाउंडेशन उतर आया है।सुल्तानपुर के सक्रिय संग़ठन ने गायत्री प्रजापित पर जेल में हमले की रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से जांच की मांग की है।
दक्ष फाउंडेशन सुल्तानपुर की अध्यक्ष कंचन प्रजापति , एडवोकेट रविशंकर प्रजापति,नंदलाल प्रजापति आदि ने मांग की है कि यूपी के पूर्व मंत्री श्री गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल में हुए कातिकाला हमले की रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते है।संग़ठन की अध्यक्ष कंचन प्रजापति अपने पदाधिकारियों के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मिलकर सदर तहसील में मांगपत्र सौंपा।
उन्होंने कहा कि श्री गायत्री प्रजापति पर हुआ हमला उत्तर प्रदेश के जेलो की सत्यत्ता और वस्तुस्थिति को सामने लाता है।
उक्त घटना की सत्यता एवं इसके पीछे की मंशा का पता किसी निष्पक्ष उच्च स्तरीय न्यायिक जांच से ही आ सकती है ।उन्होंने कहा कि इस अत्यन्त गंभीर मामले में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच समिति गठित किये जाने की मांग करते हैं।




