भविष्य के चैम्पियंस को प्रेरणा देगी ये जीत’, PM मोदी ने महिला विश्व कप जीतने पर दी टीम इंडिया को बधाई ।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पहली बार इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब जीत लिया है.पीएम मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय बेटियों का यह शानदार प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में शेफाली वर्मा के 87 रन, दीप्ति शर्मा के 58 रन और फिर दीप्ति के 5 विकेट ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है और साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की बेटियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ये जीत आनेआने वाली पीढ़ियों को खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
पीएम मोदी ने लिखा, ‘आईसीसी महिला विश्व कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में बेहतरीन स्किल और भरपूर आत्मविश्वास दिखा. पूरी टीम ने दोगुनी मेहनत और जज्बा दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैम्पियंस को प्रेरणा देगी. हमारी खिलाड़ियों को बधाई।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय बेटियों ने पहली बार यह खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और आज अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन के दम पर देश को यह बड़ा सम्मान दिलाया है. राष्ट्रपति ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण महिला क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों के इस जज्बे और उपलब्धि पर बेहद गौरवांवित महसूस कर रही हूं।
सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘1983 की जीत ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी थी. आज हमारी महिला महिला क्रिकेट टीम ने कुछ बेहद खास कर दिखाया है. उन्होंने देशभर की अनगिनत लड़कियों को बैट-बॉल उठाने, मैदान में उतरने और यह विश्वास रखने की ताकत दी है कि एक दिन वे भी यह ट्रॉफी उठा सकती हैं. यह भारतीय महिला क्रिकेट के सफर का ऐतिहासिक पल है. वेल डन टीम इंडिया. आपने पूरे देश को गर्व से भर दिया है।
अमित शाह और सीएम योगी ने भी किया ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया को सलाम. यह देश के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हमारी टीम ने #ICCWomensWorldCup2025 ट्रॉफी उठाकर भारत का मान आसमान तक पहुंचा दिया है. आपकी बेहतरीन क्रिकेट स्किल्स ने लाखों लड़कियों को प्रेरित करने का रास्ता बनाया है. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘ऐतिहासिक विजय… विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन. देशवासियों को हृदय से बधाई. आप सभी देश का गौरव हैं. भारत माता की जय.’ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लिखा, ‘2025
#WomensWorldCup में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. भारतीय क्रिकेट के लिए यह गर्व का क्षण है।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लिखा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ‘लेडी ब्लास्टर्स’ को दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई. बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग- हर चीज में आपने कमाल दिखाया. यह जज्बा, मेहनत और टीमवर्क की मिसाल है. आपने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया।




