“दिल्ली में सुरक्षा का ‘घेराव’: लाल किला कांड के बाद बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाली कमान”

नए साल पर दिल्ली ‘हाई अलर्ट’ पर: बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बल तैनात
नई दिल्ली | 27 दिसंबर, 2025
देश की राजधानी दिल्ली में नए साल (2026) के जश्न और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। हाल ही में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम विस्फोट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरी दिल्ली में सुरक्षा का घेरा बेहद सख्त कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने सभी जोन के डीसीपी (DCP) को हाई अलर्ट पर रहने और सुरक्षा जांच में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के कड़े निर्देश दिए हैं।
बॉर्डर पर सघन चेकिंग, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
दिल्ली की सीमाओं (सिंघु, गाजीपुर, और टिकरी बॉर्डर) पर सुरक्षा व्यवस्था को कई गुना बढ़ा दिया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर अर्द्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) की टुकड़ियों को तैनात किया गया है। पड़ोसी राज्यों—उत्तर प्रदेश और हरियाणा—से आने वाले हर छोटे-बड़े वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है।
* मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग्स: प्रमुख जांच चौकियों पर आधुनिक उपकरणों और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।
* सीसीटीवी निगरानी: बॉर्डर और प्रवेश द्वारों पर तीसरी आंख (CCTV) के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
लाल किला विस्फोट के बाद बढ़ी सतर्कता
नवंबर में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद से ही राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को पुनर्गठित किया गया है। पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने स्पष्ट किया है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल्स, और बाजारों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
20,000 से अधिक जवान तैनात
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगियों और संदिग्ध तत्वों पर लगाम कसने के लिए करीब 20,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा ट्रैफिक पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स शामिल हैं। इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और ऐतिहासिक स्मारकों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस की अपील: “सभी नागरिक नए साल का जश्न मनाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दें।”




