एस आई आर प्रक्रिया सही तरीका से संपन्न करने की लोकतन्त्र में संविधान को मजबूत करने की जिम्मेदारी जनता भी निभाए

2027में लोकतन्त्र का मजबूत विजन इंडिया गठबंधन के माध्यम से युवाओं बेहतर भविष्य देंगे अखिलेश
समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बार एसोसिएशन सुल्तानपुर अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट ने कहा कि सरकारी कर्मचारी की तरह आम नागरिकों भी करें धर्म का निर्वाहन बी एल ओ को एस आई आर फॉर्म भरवाएंगे लेकिन बूथ,सेक्टर प्रभारी, ब्लॉक स्तर, बूथ के सपाइयों ने प्रभारी पूर्व मंत्री विधान परिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा के निर्देश का पालन कर रहे हैं जाति धर्म एवं पंथ से ऊपर उठकर एस आई आर फॉर्म भरवाएं और लोकतन्त्र का प्रहरी बनकर 2027 में नई इबादत लिखने में शामिल हो क्योंकि जनता सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के पूर्व की विकास एवं जनकल्याण राजनीति को किसान, मज़दूर, दलित पिछड़ों वंचितों के साथ समाज तथा महिलाओ,युवाओं की आवाज विश्वास, उम्मीद पी डी ए जननायक के रूप में उभर कर जनता की आवाज बनेंगे अखिलेश यादव राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रामगोपाल सांगठनिक दिशा तय कर जनता से जुड़ाव का रास्ता बना विकास की आवाज विश्वास बनकर सामाजिक न्याय, अवधारणा विकसित कर सबको साथ शामिल करने का काम करेंगे नमकमंडी में जागरूपता गोष्ठी के माध्यम से वरिष्ठ नेता हाजी निसार अहमद गुड्डू प्रदेश सचिव अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट प्रदेश सचिव हाजी हारून अज़हर जमाल सोनू, पूर्व सभासद, जिलाध्यक्ष शहज़ाद अहमद पवन अग्रवाल,अरशद जमाल शानू, प्रदीप कुमार यादव महफूज़ भाई सुरेश गौतम, अमरीशकांत गौतम, सुलतान खान,सरफराज, आदि सपाइयो ने एस आई आर फॉर्म भरवा कर पार्टी की रीतिनीति जो जाति एवं धर्म पंथ की परिधि तोड़ कर समाज के सभी हिस्सों से दलित पिछड़ों अगड़ों महिलाओं युवाओं को जोड़ कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया और नेता जी के सपनों का विजन इंडिया, प्लान, डेबलप एसेट का बिगुल बजा कर युवाओं को बेहतरी की राह बनाएंगे।




