यू पीलोकल न्यूज़

सपा सुप्रीमों का सबको स्थान सबको सम्मान सामाजिक समरसता से 2027का रण करेंगे फतेह ।

समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बार एसोसिएशन सुल्तानपुर ने कहा कि सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिकता बिगड़ने वाले ज़ुल्म के खिलाफ लड़ते हैं सपाई पी डी ए जननायक नौजवानों, जनता मजलूमों, युवाओं सबके सम्मान स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते हैं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव क्योंकि संविधान को लोकतन्त्र प्रहरी बनाएंगे और मौलिक अधिकारों के नेता जी के विचारों से सामाजिक न्याय की अवधारणा विकसित करने के लिए गांव से सड़क न्याय, डिवीजन नहीं विजन की राजनीति करते है l

अखिलेश यादव , देश में हो रहे बंटवारे की राजनीति रोकते हुए सपा सुप्रीमों बाबा साहेब के मिशन के माध्यम से सबको हक़ सम्मान स्वाभिमान दिलाना चाहते हैं क्योंकि एकतंत्रीय लोग लोकतन्त्र को कमजोर करने के खडद्यंत्र को रोककर मनविधान ख़त्म करेगी आरक्षण की लड़ाई जारी रहेगी ये बातें नमक मंडी में एक गोष्ठीय के माध्यम से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी निसार अहमद गुड्डू प्रदेश सचिव अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट नेताद्व्य ने कहीं और मौजूद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक हाजी हारून पवन अग्रवाल, मुलायम यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शहज़ाद अहमद, अज़हर जमाल सोनू, अरशद जमाल सुरेश गौतम, अमरीश गौतम, मोहम्मद अब्बास प्रदीप कुमार यादव महफूज़ भाई, सुलतान खान, सरफराज, आदि सपाइयो ने बिना तैयारी के एस आई आर की प्रक्रिया की बात बताई और पी डी ए के लिए संविधान ही खुशियां की आख़िरी उम्मीद के साथ अखिलेश यादव ही जननायक जो गरीब, वंचित अगड़े पिछड़ों की लड़ाई लड़ते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!