हरियाणा का पहला ई-विधानसभा सत्र आज से, कई मुद्दों पर घिरेगी सरकार

By. shaasak

Aug 8, 2022

सार

मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस-भाजपा विधायकों को जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगने के मुद्दे पर सदन में चर्चा होगी। कांग्रेस, इनेलो और निर्दलीय विधायकों के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।

हरियाणा विधानसभा का ई-सत्र आज से

विस्तार

हरियाणा के प्रथम ई विधानसभा सत्र शुभारंभ हो गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा और  संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल मंच पर मौजूद रहे। हरियाणा विधानसभा साढ़े आठ करोड़ की लागत से डिजिटाइज हुई है।

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार दोपहर बाद शुरू होगा। यह पहला ई-विधानसभा सत्र होगा। सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। जनहित मुद्दों को लेकर कांग्रेस और इनेलो सरकार को घेरेगी। इससे पहले रविवार रात को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा और जजपा विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं और विपक्ष को मजबूती के साथ जवाब देने की रणनीति बनाई गई। कांग्रेस ने सोमवार को सत्र से पहले विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में सरकार पर हमलावर होने का खाका तैयार किया जाएगा।

तीन दिन चलने वाले मानसून सत्र में प्रश्नकाल के लिए ड्रा के माध्यम से 120 सवालों का चयन किया गया है। विधानसभा में हर दिन संबंधित मंत्री विधायकों के 20 तारांकित सवालों के जवाब प्रत्यक्ष रूप से देंगे, जिन पर चर्चा होगी। इसके अलावा 20 अतारांकित सवालों के जवाब सरकार की ओर से सदन पटल पर रखे जाएंगे। 

कांग्रेस, इनेलो के अलावा भाजपा और जजपा के विधायकों ने भी कड़े सवाल लगाए हैं और मंत्रियों से जवाब मांगा है। इनमें जलभराव, टूटी सड़क, अवैध कॉलोनियों, रजिस्ट्री मामले समेत कई जनहित के सवाल पूछे हैं। सोमवार को सत्र की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी।

 

. shaasak

𝕎𝔼𝕃ℂ𝕆𝕄𝔼 𝕄𝕐 ℙℝ𝕆𝔽𝕀𝕃𝔼 ★ɱɾ.shaasak ♪ Owner of shaasak entertainments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *