फर्जी ED अधिकारी हत्थे चढ़ा: कांग्रेस के पूर्व विधायक से मांगे थे तीन करोड़, रकम लेने पहुंचा तो पकड़ा गया

By. shaasak

Aug 10, 2022

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी (जांच) हरविंदर सिंह, सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी मनप्रीत कौर शीहमार, सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह और थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ इंस्पेक्टर जसमेल कौर की एक टीम बनाई।

मामले की जानकारी देते एसएसपी नवनीत सिंह बैंस।

विस्तार

पंजाब में गैंगस्टरों के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लुधियाना में आप विधायक से 25 लाख की रंगदारी के बाद अब सुल्तानपुर लोधी के पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा से फर्जी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अफसर बनकर तीन करोड़ रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है। लगातार आ रही फोन कॉल्स से परेशान होकर पूर्व विधायक ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर पैसे वसूलने आ रहे नकली ईडी अधिकारी को तलवंडी चौधरियां पुल के पास दबोच लिया।

थाना सुल्तानपुर लोधी में आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कपूरथला के एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी के पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नेटवर्क व व्हाट्सएप पर खुद को ईडी का वरिष्ठ अधिकारी बता आपराधिक केस में फंसाने और निकलवाने में मदद करने के नाम पर तीन करोड़ रुपये की मांग कर रहा है। वह दबाव भी बना रहा है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी (जांच) हरविंदर सिंह, सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी मनप्रीत कौर शीहमार, सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह और थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ इंस्पेक्टर जसमेल कौर की एक टीम बनाई। आरोपी के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। तकनीक की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। तलवंडी चौधरियां पुल के पास से उसे दबोच लिया गया। वह फोन पर बातचीत करते हुए पैसे वसूलने आया था।

नकली ईडी अधिकारी की पहचान अमन शर्मा निवासी मोहल्ला नेहरू कालोनी मजीठा रोड अमृतसर के तौर पर हुई है। एसएसपी ने बताया कि इस समय सूबे में सियासी हस्तियों को फोन कर पैसे मांगने और धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के केस में खुद को ईडी अधिकारी बताने वाले अमन शर्मा को गिरफ्तार करके मामले का पर्दाफाश किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। अगर इसमें किसी और की संलिप्तता मिली तो उसे भी पकड़ा जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी अमन शर्मा का भाई गौरव शर्मा उर्फ गोरा भी इसी तरह कई नेताओं को फोन कर पैसे मांगता रहा है। उसे जयपुर(राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। वह इस समय जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि आरोपी अमन शर्मा निजी तौर पर कचहरी अमृतसर में काम करता है।

. shaasak

𝕎𝔼𝕃ℂ𝕆𝕄𝔼 𝕄𝕐 ℙℝ𝕆𝔽𝕀𝕃𝔼 ★ɱɾ.shaasak ♪ Owner of shaasak entertainments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *