सम्पत्ति के लालच में मामा को भांजे ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा

ByAnju Singh

Sep 22, 2022

सम्पत्ति के लालच में मामा को भांजे ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा
संवाददाता अंजू सिंह

महमूदाबाद सीतापुर कस्बा स्थित पालिका वार्ड बन्नी में मंगलवार रात पचास वर्षीय मामा को भांजे ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी होने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, कोतवाल मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन की। एएसपी ने हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया है।

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र कबबन्नी वार्ड निवासी श्याम बिहारी (52) पुत्र जगन्नाथ मंगलवार की रात अपने घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में सो रहा था। रात के किसी समय घर में ही रह रहे उसके भांजे अमरेंद्र पुत्र सियाराम ने धारदार हथियार से श्यामबिहारी की गला काट कर नृशंस हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची।

जांच पड़ताल में हत्या के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि घर में रह रही उसकी बहन कुसमावती के अनुसार श्यामबिहारी की पत्नी का निधन तीन वर्ष पूर्व हो गया था। तथा उसकी कोई संतान नहीं थी। बीते करीब पंद्रह सालों से कुसमावती अपने परिवार के साथ भाई के घर में ही रह रही थी। श्यामबिहारी ने कुसुमावती के बेटे और अपने भांजे को गोद ले रखा था और संपत्ति की वसीयत भी कर दी थी किंतु किन्ही कारणों के चलते श्यामबिहारी ने भांजे के नाम की गई वसीहत को कुछ दिन पूर्व निरस्त करा दिया था तथा अपनी शादी तय कर ली थी। जो आगामी नवरात्र में होनी थी। वसीयत निरस्त होने के बाद अपना भविष्य अंधकारमय देख कर अमरेंद्र ने अपने सगे मामा को मौत के घाट उतार दिया।

मौत के पीछे करोड़ों की संपत्ति माना जा रहा कारण
मंगलवार की रात बन्नी वार्ड श्याम बिहारी की धारदार हथियार से हुई नृशंस हत्या के पीछे करोड़ों की संपत्ति बताई जा रही है। श्याम बिहारी ने अपने वार्ड के पश्चिम करीब सात बीघा कीमती खेत को सवा करोड़ रुपए में बेचा था। जिसका पचासी लाख रुपया अब तक श्यामबिहारी को मिल चुका था। जानकारी के अनुसार करीब पंद्रह लाख रुपया छह दिन पूर्व मिला था। बेचे गए खेत के अलावा गांव के आसपास कीमती काफी जमीन व मकान को दत्तक पुत्र की पत्नी के नाम वसीयत की थी। श्यामबिहारी को अपनी शादी तय करना मौत का सबब माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *