निर्धन व जरूरतमंद लोगों की मदद करने का लक्ष्य सुल्तानपुर के युवा टीम हुए सक्रिय दीपावली के अवसर पर अपने घर पर ना रहकर निर्धन व जरूरतमंद लोगों के बीच में मनाई दीपावली बस स्टेशन पर जरूरतमंद के साथ हमारी टीम दीपावली की खुशियाँ बाटते हुये सब के चेहरे खिल उठे शहर के असहाय लोगों की मदद करना, प्राकृतिक आपदा में मदद के लिए तैयार रहना, बीमार लोगों को सही मार्गदर्शन देने के साथ उनके उचित उपचार की व्यवस्था करना जैसे काम के उद्देश्यों में शामिल हैं। इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों में भी युवा टीम मदद करने के तैयार रहते हैं।
बस स्टेशन पर जरूत मंद के साथ टीम के सदस्य दिवाली की खुशियाँ बाटे, सब के चेहरे खिल उठे.
दिवाली के शुभ अवसर पर सुल्तानपुर के युवा टीम इसमें चंदन देव शुक्ला की अगवाई मेंं ओम कुमार वर्मा एवं भाई सागर वर्मा और हरि ओम जिले के तमाम जगहों पर घूम कर गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन कराया गया एवं उनकी हेल्प की
निर्धन व जरूरतमंद लोगों की मदद करने का लक्ष्य सुल्तानपुर के युवा टीम हुए सक्रिय
