विकास खंड महमूदाबाद के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ विधायक आशा मौर्या द्वारा किया गया

ByHitech Point agency

Nov 22, 2022

विकास खंड महमूदाबाद के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ विधायक आशा मौर्या द्वारा किया गया

रिपोर्ट:- अंजू सिंह

विकास खंड महमूदाबाद के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ विधायक आशा मौर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी द्वारा किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में विभिन्न संकुलों और विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले करीब 180 विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित करने के साथ क्रीड़ा समारोह में सहयोग करने वाले 12 शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम महमूदाबाद में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ घ्वाजारोहण करने के पश्चात मुख्य अतिथि विधायक आशा मौर्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल सहित विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। भाजपा जिलामंत्री सुधीर सिंह, विजय सिंह, रितेश रस्तोगी, अतुल वर्मा, सीपी तिवारी, अतुल चित्रांश, अभिषेक सिंह, विशाल गुप्त, सीपी निगम, प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन की ओर से घोष दल एवं मार्च पास्ट के विद्यार्थियों के साथ परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा अतिथियों को सलामी दी गई। खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित 100 मीटर की बालक दौड़ में कंपोजिट विद्यालय गोधौरी के आदाफ को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय पलियाकलां के अभय को द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय मालसरांय के आकाश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर की बालिका वर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बनवीरपुर की तरन्नुम को प्रथम, कंपोजिट विद्यालय धरमपुर की शिवानी को द्वितीय, महमूदाबाद की सना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बालक दौड़ दो सौ मीटर में कंपोजिट विद्यालय सेमरा के सचिन को प्रथम, सरैंया चलाकापुर के अमन को द्वितीय तथा विवेक को तृतीय स्थान हासिल हुआ। जूनियर की 200 मीटर बालिका दौड़ में अहिबनपुर की लक्ष्मी को प्रथम, खपूरा की गुड़िया को द्वितीय व सेमरा की पिंकी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। लंबीकूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। क्रीड़ा समारोह का संचालन खेल शिक्षक शकील अहमद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एवं सम्मान समारोह का संचालन ज्ञानेश मिश्र द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष हंसराज वर्मा, उमेश वर्मा, सिराज अहमद, अशेष ईशान वाजपेयी, अभिषेक परिहार, प्राची वाजपेयी, अर्चना वर्मा, अंकिता गुप्ता, साधना शर्मा, दीप्ति वर्मा, पवन वर्मा, पुनीत वर्मा, पीयूष वर्मा, निहारिका गुप्ता, सपना शर्मा, वागीश दिनकर वाजपेयी, शीवेंद्र प्रताप, दिनेश कुमार, अजय मिश्र, मो. अहमद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *