मीडिया कर्मी को कवरेज के लिए रोक दिया जाता है, सरकारी डॉक्टर का रौब दिखाते हुए धमकी देते हैं ,जो करना हो कर लीजिए।
घटना जाफर पुर गांव के राम कुमारी पत्नी सुरेश चंद्र घर से खेत के लिए निकली थी, रास्ते में आवारा सांड ने पटक दिया घटनास्थल पर 108 नहीं पहुंची, तो मरीज को प्राइवेट गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद लाया गया, उपरोक्त घटना की कवरेज हेतु मीडिया कर्मी हॉस्पिटल पहुंचता है ,तो डॉक्टर रोहित खरे द्वारा रोक दिया जाता है, डॉक्टर रोहित खरे सरकारी पद का रौब दिखाते हुए, मेरा कुछ नहीं होगा क्योंकि मैं एक सरकारी डॉक्टर हूं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में कवरेज के लिए नहीं है इजाजत
