मिशन साहसी में दिखा छात्राओं का जोश.

ByShailesh Krishna Singh

Dec 19, 2022

मिशन साहसी में दिखा छात्राओं का जोश

अब राह चलते किसी छात्रा से छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं है। प्रशिक्षण लेकर छात्राएं खुद आत्मनिर्भर और साहसी बनकर शोहदों को मुंहतोड़ जवाब देंगी। इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिशन साहसी अभियान की शुरुआत गणपत सहाय डिग्री कॉलेज से की है।

गणपत सहाय डिग्री कॉलेज के मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत की सुल्तानपुर नगर इकाई द्वारा दस दिवसीय मिशन साहसी अभियान की शुरुआत की है।

इस अभियान अभियान के तहत सोमवार को कालेज की छात्राओं को ट्रेनर प्रदीप तिवारी अवधेश निषाद एवं प्रदीप निषाद ने आत्मरक्षा के गुण सिखाए।

तहसील प्रमुख डॉक्टर पल्लवी तिवारी ने बताया कि मिशन साहसी के तहत उसे पूरे देश में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला संगठन मंत्री प्रकाश जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद कालेजों और शैक्षिक संस्थानों में अभियान चल रहा है एवं विद्यार्थी परिषद इस अभियान में प्रशिक्षित हो रही छात्राओं का मेगा शो आयोजित कर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान करेगा।मेगा शो का आयोजन 30 दिसंबर को होगा।

इस अवसर पर तहसील संयोजक शशिकांत दूबे, प्रांत कार्य समिति सदस्य शिवम दूबे, राष्ट्रीय कला मंच संयोंजक सत्यम चौरसिया, नगर सह मंत्री अमन राठौर, प्रांत कार्यकारणी सदस्य विपुल मिश्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *