इनरव्हील क्लब ने बांटी विकलांग बच्चों के साथ खुशियां…

ByShailesh Krishna Singh

Jan 16, 2023

इनरव्हील क्लब ने बांटी विकलांग बच्चों के साथ खुशियां

सुलतानपुर। अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्था इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट सुनीता अग्रवाल के नेतृत्व में सभी महिला सदस्यों ने इनरव्हील डे व मकरसक्रांति के अवसर पर भांई में स्थित रूरल इन्फारमेटिव एंड सोशल हारमोनी एकेडमी में जाकर विकलांग बच्चों के साथ समय बिताया। इस अवसर पर क्लब द्वारा विकलांग बच्चों को कम्बल‌ व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। सभी बच्चों ने खुशी में नृत्य गान कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान सुनीता अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब की महिला सदस्य गीता सिंह, किरन गुप्ता, ज्योति सिंह, मनीषा गुप्ता, रुबी, दीप्ति, बबीता आदि ने परिसर का मुआयना किया और वहां की समस्याओं को जाना। इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट सुनीता अग्रवाल ने एकेडमी के प्रबंधिका को आश्वासन दिया की संस्थान की सभी समस्याओं को शीघ्र ही दूर करने में इनरव्हील क्लब पूरा सहयोग प्रदान करेगी।

विदित हो कि इनर व्हील क्लब समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्गों की मदद और सेवा करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी महिला स्वैच्छिक गैर-सरकारी संस्था है। निरंतर सामाजिक सेवा की वजह से इसे संयुक्त राष्ट्र के ईसीओएसओसी रोस्टर में शामिल किया गया है।यूनिसेफ और यूनेस्को जैसी विशेष एजेंसियों में इसका प्रतिनिधित्व है। जनपद सुल्तानपुर में‌ भी क्लब द्वारा वर्षों से समाज हित के कार्य किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *