जीत बहादुर मोदनवाल बने भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के जिला संयोजक

ByHitech Point agency

Apr 12, 2023

जीत बहादुर मोदनवाल बने भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के जिला संयोजक

दोस्तपुर क्षेत्र के ओबीसी व्यापारी, मोदनवाल समाज में एक मसीहा के रूप में है इनकी पहचान

सुल्तानपुर।  राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने युवा संयोजक मोहम्मद सउद व युवा जिला प्रभारी अरविन्द चौरसिया की संस्तुति पर वरिष्ठ समाजसेवी जीत बहादुर मोदनवाल को व्यापार मंडल का जिला संयोजक मनोनीत किया। जीत बहादुर मोदनवाल के नेतृत्व में जनपद में एक शक्तिशाली संगठन तैयार होगा‌ जो व्यापारियों व किसानों की समस्याओं के निवारण हेतु निस्वार्थ भाव से सदैव प्रयत्नशील रहेगा।

दोस्तपुर बाजार के प्रतिष्ठित समाजसेवी के रूप में जीत बहादुर मोदनवाल का इलाके में बहुत सम्मान है। ओबीसी व्यापारी मोदनवाल समाज के लोगों के दुख दर्द में हमेशा खड़े होने के कारण एक मसीहा के रूप में इनकी पहचान है। दोस्तपुर क्षेत्र में संकट मोचन महिला पी जी कालेज व बी एड कॉलेज एवं इंग्लिश मीडियम में शिक्षा हेतु सेंट एचपीकेपी सेंट्रल स्कूल की स्थापना कर बतौर प्रबंधक के रूप में कार्य करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। निर्धन विद्यार्थियों को अतिरिक्त सहयोग देकर उनके भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

इस अवसर पर भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के अनूप गुप्ता, विनय जायसवाल, अंकित अग्रहरि, अमित कुमार गुप्ता, राजन गुप्ता, योगेश जायसवाल, किशोर भटनागर, संगम लाल मोदनवाल, दीपक आर्य, मोहम्मद अशरफ उर्फ बबलू भाई, शंकरलाल मोदनवाल, मोहम्मद सुल्तान अहमद,अक्षत बरनवाल, विनय जायसवाल, आशीष सिंह, संतोष कसौधन, देवतादीन निषाद एडवोकेट, विशाल अग्रहरी, प्रिंस कसौधन, मोहम्मद उसामा, कौशर खान, महेंद्र सोनी, सफीक अहमद, विकास मोदनवाल, मनीष कसौधन, रवि मोदनवाल, तनुज कुमार, दीपक मोदनवाल, सचिंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, चेतन मोदनवाल, आकाश कुमार,अमन, राकेश मोदनवाल, आदित्य अग्रहरि आदि सदस्यों ने खुशी जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *