मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्यासी शशांक पाण्डेय ने माकपा दफ्तर से अपने समर्थकों के साथ निकलकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

ByHitech Point agency

Apr 23, 2023

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्यासी शशांक पाण्डेय ने माकपा दफ्तर से अपने समर्थकों के साथ निकलकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

सुलतानपुर। दिनाँक 23 अप्रैल 2023 को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्यासी शशांक पाण्डेय ने माकपा दफ्तर से अपने समर्थकों के साथ निकलकरअपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 

नगरपालिका परिषद सुल्तानपुर से प्रत्यासी शशांक पाण्डेय ने कहा कि नगरवासियों यह चुनाव आपका चुनाव है।शहर की बजबजाती नालियां, कूड़े के अंबार, डेंगू और मच्छरजनित बीमारियों, खराब स्ट्रीट लाइटें,जाम की समस्या हमारे सामने हैं।

बुलंद हौसले के साथ हमने जनता के इन सभी मुद्दों पर लगातार अपनी आवाज़ बुलंद की है।आप सभी के सहयोग से इस नगर को लूटतंत्र और भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सकता है। मै जिस राजनीतिक दल का प्रत्याशी हूँ उसकी एक स्पष्ट समझ और दृष्टिकोण है।जनता की रोजमर्रा की ज़िंदगी से जुड़े मुद्दों को आप सभी की आपसी सहमति और बातचीत के माध्यम से निपटाया जा सकता है। लगातार 20 वर्षों से हमने छात्र- छात्राओं और निजी विद्यालयों की लूट के खिलाफ एवम शहरी मुद्दों की एक एक लड़ाई को सड़क पर उतर कर लड़ा है । जिन मुद्दों को चुने हुए जनप्रतिनिधियों को उठाना और करना चाहिए उन मुद्दों को हमने जनता की ताकत के साथ लड़कर जीता है ।

नामांकन पत्र दाखिल करते समय नरोत्तम शुक्ला, सी0 पी0 आई0 जिला सचिव शारदा प्रसाद पाण्डेय,जिला सचिव यू0पी0एम0एस0आर0ए0 प्रेम नाथ तिवारी, सीटू संयोजक अशोक शुक्ल, इमरान भाई, जुल्फिकार अहमद, सन्तोष पाण्डेय बनी, राम कुमार पांडेय, संजय चौरसिया, अंकित शर्मा, राम सजीवन शर्मा, उत्कर्ष शुक्ल, विनोद पाण्डेय, राकेश सोनी, विकास सिंह, सुदीप ओझा, विकास यादव, राशिद गनी खान, विशाल मिश्रा, राजीव तिवारी, रोहित नाविक,ऋषभ यादव, अरशद, सूरज गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता,राजेश तिवारी, महेश तिवारी, जगदम्बा , राजेश सिंह , आकर्षण साहू विवेक विक्रम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *