पत्रकार एकता संघ की स्थापना दिवस पर बच्चों के बीच शैक्षिक सामग्री बांट कर जलायी गयी शिक्षा की अलख

पत्रकार एकता संघ की स्थापना दिवस पर बच्चों के बीच शैक्षिक सामग्री बांट कर जलायी गयी शिक्षा की अलख

 

सुल्तानपुर । पत्रकार एकता संघ के आठवें स्थापना दिवस पर सभी पदाधिकारियों ने हथियानाला स्थित निषाद बस्ती में 50 जरूरतमंद छोटे बच्चों को शैक्षिक सामग्री का वितरण कर संगठन की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कॉपी ,किताब ,पेंसिल, रबड़ ,कटर,पेन का बैग किट पाकर बच्चों के चेहरे प्रफुल्लित हो गये।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन उर्फ बचन्नू भाई ने व संचालन जिला अध्यक्ष बाल गोविंद मौर्य ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता ने बताया जनपद सुल्तानपुर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मनाकर बच्चों के अंदर शैक्षिक माहौल बनाने का जो प्रयास किया गया है,वह निचले तबके को शिक्षा का महत्व बताने का एक प्रयास है।

मण्डल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू भाई ने बताया कि पत्रकार एकता संघ हमेशा रचनात्मक कार्यों को करते हुए समाज में शिक्षा को मूल मंत्र मानकर अपने वर्षगांठ को मना रहे हैं जो बहुत ही उत्साह वर्धक रहा। जिला अध्यक्ष बाल गोविन्द मौर्य के द्वारा बताया गया की पत्रकार हित में सारी लड़ाईयों को लड़ते हुए, हम समाज में शैक्षिक क्रांति पैदा करना चाहते हैं। जिससे आने वाले समाज में शैक्षिक माहौल बनेगा तभी देश का चौमुखी विकास हो सकता है। इस कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करना है। जिला संरक्षक डॉ शमीम खान शैक्षिक सामग्री वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज में रचनात्मक कार्य करने पर बल दिया है। मण्डल महामंत्री मो. शफीक खान ने कहा कि हम समाज को कुछ बेहतर देने के लिए असहाय बच्चों के प्रति ध्यान देना चाहिए।

इस मौके पर विधिक सलाहकार आशीष तिवारी एडवोकेट,‌ एडवोकेट देवता दीन निषाद, जिला सचिव विनय सेन, विधिक सलाहकार एमएच गौरी खान, मो. शफात ,राहुल दूबे, हरिराम मौर्य, तहसील महामंत्री बल्दीराय रामकरन साहू, संजय कसौधन ,मंडल उपाध्यक्ष शिव प्रकाश जयसवाल ,मंडल संरक्षक डॉ अवनीश मिश्रा ,सभासद अरुण तिवारी, योगेश जायसवाल, आलोक सागर, नरोत्तम कनोडिया,राजन गुप्ता, अश्वनी वर्मा, अनिल अकेला समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *