पत्नी ने ऑनलाइन देखी पति की मौत

ByHitech Point agency

Jul 13, 2023

उन्नाव :स्टेशन के पास डीलक्स शौचालय के केयरटेकर ने पत्नी से विवाद के बाद उसे फांसी लगाने का लाइव वीडियो दिखा जान दे दी। सीओ सिटी की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। सीओ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। ग्रामीण विकास संस्थान कंपनी के इंचार्ज अनिल सिंह ने बताया कि करीब 10 साल से ओमप्रकाश शौचालय की देखरेख का काम कर रहा था।

बुधवार तड़के पांच बजे शौचालय में बने कमरे में छत के पंखे से ओमप्रकाश का रस्सी से शव लटका मि: रेलवे स्टेशन उन्नाव के पास बने डीलक्स शौचालय के केयरटेकर ने पत्नी से विवाद के बाद उसे फांसी लगाने का लाइव वीडियो दिखा जान दे दी। सीओ सिटी की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। सीओ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

 

सदर क्षेत्र के उन्नाव रेलवे स्टेशन के बाहर बने डीलक्स शौचालय में बिहार प्रांत के वैशाली जिला के महुआ क्षेत्र के ग्राम माधवपुर निवासी 26 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ विक्की शौचालय की देखरेख कर रहा था। बुधवार तड़के पांच बजे शौचालय में बने कमरे में छत के पंखे से ओमप्रकाश का रस्सी से शव लटका मिला।

पुलिस ने परिजनों को दी घटना की जानकारी

आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की मदद से पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस को मंगलवार रात करीब नौ बजे ओमप्रकाश द्वारा फंदा लगाने की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी मोना को फोन किया। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद ओमप्रकाश ने कान में इयरफोन लगा वीडियो कॉलिंग के जरिए फांसी लगाने का लाइव वीडियो पत्नी को दिखाया। पत्नी मोना उसे ऐसा न करने के लिए कहती रही पर उसने जान दे दी।

ग्रामीण विकास संस्थान कंपनी के इंचार्ज अनिल सिंह ने बताया कि करीब 10 साल से ओमप्रकाश शौचालय की देखरेख का काम कर रहा था। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला फांसी लगाने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *