रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत

ByAnju Singh

Sep 7, 2023

रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत

सहयोग छात्र शिक्षा समिति लगातार बच्चों को शिक्षा के प्रति दे रही बढ़ावा ,

सीतापुर। सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत सिरौली के मजरा सिरौली पुरवा गांव में छोटे छोटे बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया है।

जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में दो टीम बनाई गई है। जिसमें प्रथम टीम में प्रथम स्थान स्वेता , क्रांति , द्वितीय स्थान काजल , अंजली व तृतीय स्थान ज्योति , सलोनी , पायल को मिला । तो वहीं द्वितीय टीम में प्रथम स्थान रैंशी , गोल्डी , द्वितीय स्थान , सरिता देवी , रूबी देवी व तृतीय स्थान रोली देवी , विनीता देवी को मिला । तो वहीं सहयोग छात्र शिक्षा समिति की ओर से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं समेत राष्ट्र ध्वज (तिरंगा ) बनाने में दीपक कुमार , आकाश कुमार व गोलू को पहला की ग्राम पंचायत सदरावां के प्रधान अनुज कुमार यादव व सिरौली के पूर्व प्रधान सुशील कुमार वर्मा समाजसेवी हरिशंकर एवं संस्था के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, संरक्षक मनोज पासवान आदि के द्वारा बच्चों के पुरुस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। और वहीं पर संस्था के प्रबंधक /सचिव धर्मेंद्र कुमार व संरक्षक मनोज पासवान ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को शिक्षा से जुड़ी अहम बातों पर चर्चा करते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। रंगोली प्रतियोगिता में सिरौली के पूर्व प्रधान सुशील कुमार वर्मा , सदरावां के प्रधान अनुज कुमार यादव , समाजसेवी हरी शंकर , धर्मेंद्र कुमार यादव , अनिल कुमार , नितिन कुमार आदि समेत कई अन्य लोग रंगोली प्रतियोगिता में शामिल हुए। और वहीं पर उक्त संस्था के द्वारा छोटे बड़े छात्र छात्राओं को सहयोग छात्र शिक्षा समिति की ओर से अच्छी शिक्षा कुo शीतल देवी व नेहा देवी के द्वारा लगातार दी जा रहीं है। और शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेल कूद , व्यायाम (योगा) आदि के प्रति भी बच्चों को शिक्षा प्रदान कराई जा रही है। तो वहीं संस्था के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने ने बताया की मेरी संस्था शिक्षा के प्रति लोगों के लगातार जागरूक करने का कार्य कर रही है। और लगभग पंद्रह जगहों पर अलग अलग गांवों में बच्चों को संस्था के द्वारा शिक्षा प्रदान कराई जा रही है। और यह कार्य लगातार चलता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *