51 किलो मीटर की दौड़ करने के बाद भी नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा विकास कौशिक 30 अक्टूबर को 100 किलो मीटर की दौड़ में लेंगे भाग

ByGanesh Mahor

Oct 24, 2023
रिपोर्ट, गनेश माहौर
51 किलो मीटर की दौड़ करने के बाद भी नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा विकास कौशिक 30 अक्टूबर को 100 किलो मीटर की दौड़ में लेंगे भाग

 

मथुरा। गांव महरौली के विकास कौशिक ने खेलकूद में नाम रोशन किया है विकास कौशिक पुत्र मुरारी शर्मा को बचपन से ही खेलकूद का शौक रहा और उन्हें शुरू से ही प्रतियोगिताओं की हिस्सेदारी रास आ गई श्रीशंकर इंटर कॉलेज में सन 2012-13 में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया स्टूडेंट्स गेम्स एंड स्पोर्टस फैडरेशन ऑफ इण्डिया में 21000 मीटर दौड़ में प्रतिभागी वन दो बार प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किए सन 2022 में नेशनल गेम्स रूरल स्पोटर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया 11 मई 2022 को 17.92 किलोमीटर की दौड़ सिर्फ 1 घण्टा 35 मिनट व 47 सेकेंड में पूरा कर विश्वव्यापी रिकॉर्ड धारक शीर्षक पुस्तक में अपना नाम दर्ज कराया वाबजूद विकास कौशिक आज अपने दम पर ही दौड़ रहे हैं सरकार द्वारा उन्हें कोई भी लाभ प्रदान नहीं किया गया है विकास कौशिक ने बताया कि वह आगामी दिनांक 29 अक्टूबर को नोएडा में 30 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जा रही है जिस दौड़ में 5 घंटे का समय दिया गया हे हर व्यक्ति को मगर में नोएडा की दौड़ को मात्र 2:30 घंटे में पूरी कर दूंगा और उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि दूसरे दिन 30 अक्टूबर को पुणे में भी 100 किलो मीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है उस दौड़ में भी शामिल होने के लिए मैं पुणे जाऊंगा और उस 100 किलो मीटर की दौड़ मात्र में 6 घंटे पूरी कर दूंगा जबकि 100 किलो मीटर की दौड़ को पूरी करने का समय 10 घंटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *