सांसद हेमा मालिनी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया बांसुरी रंग महोत्सव का शुभारंभ

ByGanesh Mahor

Oct 31, 2023
रिपोर्ट, गनेश माहौर
सांसद हेमा मालिनी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया बांसुरी रंग महोत्सव का शुभारंभ

मथुरा। वृंदावन शोध संस्थान में श्रीगंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प “बांसुरी” के तत्वावधान में और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से तृतीय राष्ट्रीय नृत्य एवं नाट्य महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीया सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा ठाकुरजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।साथ ही अध्यात्मिक गुरु अनुराग कृष्ण पाठक, सत्र अध्यक्ष पदम्श्री कृष्णा चित्रकार, विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट उमेश चंद निगम, विपिन अग्रवाल (मुकुट वाला) का संस्थापक अध्यक्ष विनय गोस्वामी एवं अशोक सिंघी ने पटका पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।तदोपरांत सर्वप्रथम संदीपनि स्कूल, वृन्दावन द्वारा सरस्वती वंदना की अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई मुख्य अतिथि माननीया सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री श्रीमती हेमा मालिनी ने कार्यक्रम से अभिभूत होकर कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर साल होना चाहिए।जिससे न केवल हमारे प्रदेश अपितु समूचे देश के कोने-कोने में छिपी प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिले।इसके लिए बांसुरी संस्था की जितनी भी प्रशंसा की जाए,वो कम है धर्मगुरु अनुराग पाठक ने बांसुरी के महत्व और श्रीकृष्ण का गुणगान कर आशीर्वाचन दिया इससे पूर्व आयोजक मण्डल के सदस्य अभय वशिष्ठ, धर्मेंद्र गौतम, अतुल श्रीवास्तव, संजय गोस्वामी, प्रेम कौशिक, गोपाल, प्रमेंद गोस्वामी ने सभी अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किये महोत्सव के अंतर्गत प्रथम सत्र की सुबह नृत्य में पंचतत्व राउरकेला, श्रीजगन्नाथ कला निकेतन उड़ीसा , महाश्वेता कला केंद्र झारखण्ड, धरोहर सांस्कृतिक संस्थान आदि ने अपनी-अपनी बेहद सुन्दर प्रस्तुति दी।जिसे लोगों ने बहुत ही सराहा।इसके अलावा दूसरे सत्र का उद्धघाटन पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया।साथ ही अध्यक्ष पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया के साथ विशिष्ट अतिथि पण्डित राधा कृष्ण पाठक, डॉ अशोक अग्रवाल रहे सभागार में दूसरे सत्र में मनोज मिश्रा का पंछी, मनोज जोशी का “पतलून”, प्रीतम जानी का “दिग्दर्शक”, प्रभाकर पात्रा का “ऐसा भी होता है”, सुरेश भारद्वाज और दीपा साही का “जायज हत्यारे” नाटक का मंचन हुआ इस अवसर पर पण्डित जनार्दन शर्मा, श्रीमती सुषमा अग्रवाल, पार्षद वैभव अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, शारदा हरलालक, अनुपम गोस्वामी, डॉ राधाकांत शर्मा, राधा गोस्वामी, प्रिया, रश्मि, भारती, विश्वनिधि मिश्र, उमेश अमल, अतुलकृष्ण गोस्वामी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन संस्था के महामंत्री विवेक आचार्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *