46 वे दिन जारी रहा कोरी समाज संघर्ष समिति का धरना 

ByGanesh Mahor

Nov 22, 2023
रिपोर्ट, गनेश माहौर
46 वे दिन जारी रहा कोरी समाज संघर्ष समिति का धरना

मथुरा। दिनांक 21 नवंबर मंगलवार कोरी समाज संघर्ष समिति का धरना भीम वाटिका सासनी गेट अलीगढ़ पर 46 वे दिन जारी रहा एस आई टी की टीम शिव गोरक्षनाथ मंदिर पर जांच के लिए आई और महंत जी के कच्छ की चाबी के लिए उक्त मंदिर की समिति के महासचिव जगदीश माहौर पर फोन किया दोपहर करीब 12:30 बजे जगदीश माहौर संत शरण माहौर से चाबी लेकर मंदिर पर आए तो उन्होंने देखा की मंदिर के मुख्य गेट पर 1995 में मंदिर के निर्माण करता भगवान दास माहौर जी का एक पत्थर लगा हुआ था उसे अज्ञात लोग तोड़ कर ले गए जिसकी शिकायत मौके पर ही की गई बाद में श्री श्री 108 मलेरिया वाले बाबा आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सिरोती लाल माहौर ने एक लिखित तहरीर थाना सासनी गेट पर दी जिसमें पटिया तोड़ने का शक महंत जी की हत्या में नामजद लोगों पर जताया इंस्पेक्टर सासनी गेट ने जांच कर रिपोर्ट लिखने का आश्वासन दिया श्री सिरोती लाल माहौर ने एस . ओ.साहब से कहा की इसी तरह जांच करने का आश्वासन आप हमारे महंत योगेश नाथ जी को देते रहे अगर समय से कार्रवाई की होती तो आज महंत जी जिंदा होते वही काम आप हमारे साथ कर रहे हैं दो बार हमारी सोसाइटी का फ्लेक्स बोर्ड मंदिर पर से असामाजिक तत्व उखाड़ कर ले गए लेकिन आपने हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी और आज हमारे पुरखों का नाम लिखा हुआ 1995 का पत्थर भी उखाड़ कर ले गए यह असामाजिक तत्व माहौर समाज का मंदिर से सबूत मिटाना चाहते हैं धरने पर  सूरज माहौर पार्षद, राजकुमार कोरी,अमर माहौर, संत शरण माहौर, जगदीश माहौर,सतीश कोरी, राजेश माहौर,हरीश माहौर,श्रीकिशन माहौर,सुमित कुमार,शिवा माहौर,भारत सिंह,सूर्या,जतिन माहौर,महेंद्र सिंह माहौर,महेश माहौर, राकेश कुमार,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *