अमर नाथ के नन्हे मुन्नो ने सीखे व्यवहारिक गुर 

ByGanesh Mahor

Dec 15, 2023
रिपोर्ट, गनेश माहौर
अमर नाथ के नन्हे मुन्नो ने सीखे व्यवहारिक गुर

 

मथुरा।अमरनाथ विद्या आश्रम के प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण और पाया व्यावहारिक ज्ञान बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए आज के परिवेश में शैक्षणिक भ्रमण बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है  इसी कड़ी में अमरनाथ चिल्ड्रनस अकादमी के बच्चों को तड़के सुबह अमरनाथ शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ आदित्य वाजपेयी व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार वाजपेयी द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश व आशीर्वाद देकर बस द्वारा नॉएडा किडजानिआ के लिए रवाना किया गया बच्चे रास्ते भर नाचते गाते व पूरे उत्साह से भरे हुए नॉएडा पहुंचे व सर्वप्रथम सभी बच्चों ने वेव मॉल में पिक्चर देखी तत्पश्चात सभी विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ किडजानिआ पहुंचे जहाँ छोटे छोटे बच्चों ने आग पर काबू पाना, इमरजेंसी में मरीज को हॉस्पिटल ले जाना, पिज़्ज़ा बनाना, चॉकलेट बनाना जैसी कलाओ को स्वम करके सीखा बच्चों को इस शैक्षणिक भ्रमण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ साथ ही बच्चों में आत्मनिर्भर बनने की विचारधारा का जन्म हुआ विद्यार्थियों ने पिज़्ज़ा, बर्गर, चिप्स, चॉकलेट, फ्रूटी, टॉफ़ीस आदि का भी लुत्फ़ उठाया शाम को सभी विद्यार्थी खाते पीते, गाते बजाते वापस नॉएडा से वापस अपने विद्यालय के लिए निकले व रात को सभी अपने अभिभावकों के साथ घर के लिए रवाना हुए सभी अभिभावको ने विद्यालय प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की व काफ़ी उत्साहित नज़र आये इस शैक्षणिक भ्रमण के आयोजक विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्री सुयश वाजपेयी व प्राइमरी सेक्शन की निर्देशिका श्रीमती श्वेता शर्मा रहीं श्रीमती सुषमा साहा, श्रीमती मीरा वाजपेयी, प्राची शर्मा व शैलेश कुमारी ने शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ सहभागिता की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *