पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट को देत हुए

ByGanesh Mahor

Dec 23, 2023
रिपोर्ट, गनेश माहौर
पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट को देत हुए

मथुरा। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा मथुरा पोक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है जिसे मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने श्रीमती उपमन्यु को देकर सम्मानित किया गया पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए प्रशस्ति पत्र में कहा है कि दिनाक 17.05.2023 को थाना फरह जनपद मथुरा में 10 वर्षीय किशोरी के साथ घटित दुष्कर्म की घटना में शामिल अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए विवेचक द्वारा आरोप पत्र मा. न्यायालय में दाखिल कराया गया आपके द्वारा प्रभावी पैरवी किये जाने के परिणामस्वरूप आरोप पत्र दाखिल किये जाने के मात्र 26 कार्य दिवस के अन्दर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दोषी करार देते हुए दि० 18.07.2023 को आजीवन कारावास व 80,000 रुपये अर्थदण्ड में दण्डित किया गया है मैं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, श्रीमती अलका उपमन्यु के द्वारा प्रदर्शित की गई व्यवसायिक दक्षता के दृष्टिगत इनको विशिष्ट प्रशस्ति-पत्र प्रदान करता हूँ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए इस प्रशस्ति पत्र को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा श्रीमती अलका उपमन्यु को दिया गया। इस अवसर पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु द्वारा बलात्कारियों को तत्काल व प्रभावी पैरवी के चलते तीन केसों में बलात्कारियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया इसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी द्वारा पुलिस मैडल भी राज्य मुख्यालय पर बुलाकर दिया गया था। यह कार्य उनकी विशेष कर्मठता को प्रमाण करता है मै आशा करता हूँ कि भविष्य में भी श्रीमती अलका उपमन्यु अपनी इसी प्रभावी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करती रहेंगी स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु ने कहा कि यह प्रशस्ति पत्र पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मेरे अधीनस्थ सरकारी सहयोगी एवं अभियोजन के अधिकारी व कर्मचारी आदि सभी के विशेष सहयोग से मिला है। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *