ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल महाराज की शीत कालीन सेवा का शुभारंभ 24 दिसम्बर को

ByGanesh Mahor

Dec 23, 2023
रिपोर्ट, गनेश माहौर
ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल महाराज की शीत कालीन सेवा का शुभारंभ 24 दिसम्बर को

मथुरा। वृन्दावन सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में व्यंजन द्वादशी तिथि के पावन अवसर पर ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल महाराज की शीत कालीन सेवा का शुभारंभ 24 दिसम्बर 2023 को मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सान्निध्य में होगा पारंपरिक रुप से विधिवत परिवर्तन के बारे में जानकारी देते हुए मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि आज से ठाकुर श्रीविग्रहों को ऊनी वस्त्र धारण कराए जाएंगे।साथ ही उन्हें चांदी की अंगीठी से ताप उत्सर्जन किया जायेगा इसके अलावा विभिन्न प्रकार के शीतकालीन भोग लगाएं जायेंगे और मेवायुक्त खिचड़ी का विधिवत भोग लगाया जाएंगा मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने कहा कि ये शीतकालीन सेवा बसन्त पंचमी तक होंगी इस सेवा के अंतर्गत पारम्परिक रूप से गर्म शॉल, रजाई आदि ओढ़ाकर रात्रि की शयन आरती सेवा और मंगला आरती सेवा होंगी मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्णचन्द्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि ये शीतकालीन सत्र सेवा अतंत्य विशेष होती है इसके अंतर्गत नित्य छप्पन भोग सेवा में शीत कालीन मिठाइयों का समावेश किया जाता है रात्रि में केसर युक्त दूध आदि का भोग लगाया जाता है मंदिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से ठाकुरजी के इन दर्शनों का पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *