सैन्य अधिकारियों एवं जवानों को मिला श्री राम लला के दर्शन का निमंत्रण

ByGanesh Mahor

Jan 18, 2024
रिपोर्ट, गनेश माहौर
सैन्य अधिकारियों एवं जवानों को मिला श्री राम लला के दर्शन का निमंत्रण

मथुरा। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा पूजित अक्षत वितरण अभियान के अंतर्गत सेना के एक हजार सैन्य अधिकारियों और जवानों को पूजित अक्षत और प्रभु श्री राम लला के मंदिर का चित्र भेंट कर अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला के दर्शन करने का निमंत्रण दिया गया है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी के पश्चात रामलला के दर्शन हेतु घर-घर वितरित हो रहे पूजित अक्षत जनसामान्य एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सैन्य अधिकारियों एवं जवानों के परिवार तक भी पहुंचने लगे हैं श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि प्रत्येक राम भक्त एवं राष्ट्र भक्त तक यह पूजित अक्षत पहुंचे, इसके लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है अभियान के अंतर्गत मथुरा की सैन्य छावनियों में निवासरत राष्ट्र की सुरक्षा में लगे सैन्य अधिकारियों कर्नल, मेजर, कैप्टन, सूबेदार एवं जवानों के परिवारों को पूजित अक्षत एवं प्रभु श्री राम का चित्र वितरित कर निमंत्रण दिया गया प्रभु श्री राम लला के दर्शन का निमंत्रण सेना के कमांड स्टेशन, मेडिकल अस्पताल एवं छावनियों में सैन्य अधिकारियों एवं धर्म गुरुओं को दिया गया है मुकेश शर्मा मीडिया प्रमुख ने बताया है कि रामभक्तों द्वारा घर-घर पहुंच कर सेना के लगभग एक हजार जवानों और उनके परिजनों को अयोध्या जी से आए प्रभु श्री राम के पूजित अक्षत देकर श्री राम लला के दर्शन करने का निमंत्रण दिया गया है पूजित अक्षतो को पाकर सैन्य जवानों के मनोभाव प्रफुल्लित हो रहे हैं पूजित अक्षत वितरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहविभाग कार्यवाह डा संजय, महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ एवं पूर्व सैनिक सेना परिषद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *