पचास हजार रूपये का इनामिया बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार भेजा जेल बदमाश को चोरी की मो0सा0, तमंचा व जिन्दा/ खोखा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

ByGanesh Mahor

Jan 22, 2024
रिपोर्ट, गनेश माहौर
पचास हजार रूपये का इनामिया बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार भेजा जेल
बदमाश को चोरी की मो0सा0, तमंचा व जिन्दा/ खोखा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/इनामिया अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन तथा SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य मे राज्य के सीमावर्ती जनपदों में चैकिंग स्कीम के तहत अन्तर्राज्यीय बोर्डर कौंथरा डींग रोड पर चैकिंग के दैरान मुखबिर की सूचना पर राजस्थान डींग रोड से आ रहे मो0सा0 सवार इनामियां अभियुक्त आसीन उर्फ असीम पुत्र नसरूद्दीन उर्फ नसरू निवासी काबान का बांस थाना खौ जिला भरतपुर राजस्थान को रोकने का प्रयास किया तो आसीन उपरोक्त अपनी मो0सा0 को मोडकर वापस भागने लगा तो मो0सा0 अचानक फिसल कर गिर गयी और पुलिस वालों को अपनी ओर आते देखकर आसीन द्वारा तमंचा से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किये जाने लगे जिससे पुलिस वाले बाल- बाल बच गये, पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में आसीन के पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल आसीन के कब्जे से एक चोरी की मो0सा0 जिसके सम्बन्ध में थाना गोवर्धन में मु0अ0सं0 679/2023 धारा 379 भादवि पूर्व से पंजीकृत है एवं एक तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3 खोका कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुए घायल अभियुक्त आसीन थाना वृन्दावन के मु0अ0सं0 108/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित था घायल आसीन का उपचार एवं अन्य विधिक कार्यवाही कर चालान किया गया गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा,राकेश कुमार एसओजी प्रभारी,उ0नि0 यशपाल सिंह, उ0नि0 शैलेन्द्र शर्मा, उ0नि0 अनुज तिवारी,उ0नि0 राजकुमार, हे0का0 1191 मनोज कुमार, का0 1041 हरिओम, का0 1720 गुरमीत,हे0का0 1116 अजेन्द्र सिंह, हे0का0 1052 सुधीर कुमार, हे0का0 1625 दीपक पचौरी, का0 515 पीताम्बर सिंह, का0 1666 दीपक कुमार एसओजी टीम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *