प्रभु श्री राम लला की हुई प्राण प्रतिष्ठा रामभक्तों ने दी बधाइयां भावविह्वल रामभक्तों के नेत्रों से बही अश्रुधारा,दीपदान और आतिशबाजी कर मनाई दीपावली

ByGanesh Mahor

Jan 22, 2024
रिपोर्ट, गनेश माहौर
प्रभु श्री राम लला की हुई प्राण प्रतिष्ठा रामभक्तों ने दी बधाइयां
भावविह्वल रामभक्तों के नेत्रों से बही अश्रुधारा,दीपदान और आतिशबाजी कर मनाई दीपावली

मथुरा। अयोध्या धाम के नव्य-दिव्य-भव्य प्रभु श्री राम मंदिर में जैसे ही प्रभु श्री राम लला के विग्रह से आंखों से पट्टी हटी उनके दिव्य- भव्य अलौकिक रूप को देखते ही लाईव प्रसारण देख रहे रामभक्त खुशी से नाचते-गाते हुए प्रभु श्री राम की भक्ति में झूमने लगे। रामभक्तों ने शंखनाद कर, घंटे घड़ियाल, मजीरा, चिमटा और अन्य वाद्य यन्त्र बजाते हुए श्री राम के गगनभेदी उदघोष कर स्वागत किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सर संघचालक डॉ० मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन आदि यजमानों ने जैसे ही श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन किया भावविह्वल रामभक्तों के नेत्रों से अश्रुधारा बहने लगी श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को महानगर में जगह-जगह आतिशबाजी की गई और रामभभक्तों द्वारा जगह-जगह भंडारे लगाकर हलुवा,पूड़ी- सब्जी, मिष्ठान और फलों आदि का प्रसादी के रुप में वितरण किया गया। जगह- जगह शोभायात्रा और वाहन रैली निकाली गई मंदिरों में दीपदान किया गया, आराध्य की आरती उतारी गई और भजन संध्या का अयोजन किया गया श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर के संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण महानगर में मंदिरों को सजाया संवारा गया मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, हवन, सामूहिक आरती, भजन, राम संकीर्तन के आयोजन किए गए। सामूहिक दीपदान किया गया। जगह- जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर प्रसादी वितरण किया गया शहर के मुख्य चौराहों होलीगेट, क्वॉलिटी तिराहा, मसानी, सिविल लाइंस, घीया मंडी आदि प्रमुख स्थानों सहित जगह-जगह आतिशबाजी कर रामभक्तों ने एक दूसरे के गले मिलकर श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी मातृशक्ति ने मंदिरों में बधाई गीत गाए जगह-जगह मिष्ठान वितरण किया गया मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा ने बताया कि रिफायनरी की टाउनशिप बस्ती में रामदूत शोभायात्रा निकाली गई माधव नगर की लाजपत नगर उपवस्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए गोविंद नगर गोपेश्वर मंदिर में दुग्धाभिषेक कर दीपदान किया गया सायं काल संगीतमय सुंदर काण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इसी प्रकार चौक बाजार, होली गेट, स्वामी घाट, भरतपुर गेट, मसानी, पोतराकुंड, श्री कृष्ण जन्मभूमि, मंदिर द्वारिकाधीश, जयसिंहपुर, टाउनशिप, धौलीप्याऊ, महोली रोड, कोतवाली रोड, जनरल गंज, सदर बाजार, कदंब विहार सिंधी कॉलोनी कैला देवी मंदिर, श्री राधापुरम ऐस्टेट मंदिर आदि स्थानों पर मंदिरों में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए भजन, राम संकीर्तन, सुंदरकांड, हवन, सामूहिक भंडारा, प्रसादी वितरण और दीपदान के कार्यक्रम किए गए एलईडी और टीवी पर लाइव प्रसारण दिखाया गया सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी घरों को भी बिजली की झालरों से सजाया गया है सम्पूर्ण महानगर का वातावरण राम भक्ति मय हो गया है सनातनीधर्मियों ने घर-घर पकवान और मिष्ठान तैयार कर प्रभु श्री राम का भोग लगाया और प्रसाद वितरण किया सांयकाल घरों में दीपदान कर दीपावली मनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *