श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार दिनेश शर्मा को फिर मिली मारने की धमकी

ByGanesh Mahor

Jan 28, 2024
रिपोर्ट, गनेश कुमार माहौर
श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार दिनेश शर्मा को फिर मिली मारने की धमकी

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे पक्षकार शर्मा ने कहा कि उनको कई बार धमकियां मिल चुकी है लेकिन मथुरा शासन प्रशासन कोई भी संज्ञान लेने को तैयार नहीं है, न जाने प्रशासन की क्या मनसा है, हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि 23 जनवरी, 24 जनवरी, 25 जनवरी को लगातार मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल के द्वारा धमकी दी गई है, वह व्यक्ति विदेशी नंबर से फोन कर रहा है और अपना नाम नहीं बता रहा है, दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री तथा मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी मथुरा को ट्वीट कर दिया है वह कई बार जिलाधिकारी को लिखित में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई भी सुरक्षा नहीं हो पाई है, हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने मांग की थी की ईदगाह मस्जिद मथुरा को गंगाजल से धोकर शुद्ध करके वहां पर लड्डू गोपाल जी की स्थापना करेंगे और उन्होंने एक भीष्म प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मथुरा जन्म भूमि मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे और अपने पैरों में जूता चप्पल नहीं पहनेंगे ।उन्होंने कहा कि मैंने प्रार्थना पत्र के साथ ट्वीट की कॉपी भी संलग्न कर दी है तथा जो धमकियां मिली है उनका नंबर भी उसमें अंकित कर दिया है तथा कई बार में लिखित में प्रार्थना पद दे चुके वह भी उसमें उन्होंने प्रार्थना पत्र में लगा दिया है दिनेश शर्मा एक चर्चित चेहरा है। पूरे देश में उनकी चर्चा होती है क्योंकि उन्होंने भगवान श्री कृष्ण मंदिर मुक्त होने तक अन्न त्याग दिया है तो वह चर्चा में बने रहते हैं और हमेशा हिंदुत्व की लड़ाई लड़ते रहते हैं, उन्होंने कहा कि मैने मस्जिद हटाने का संकल्प लिया है न्यायालय के द्वारा, इस बात से कुपित होकर मुस्लिम कट्टरपंथी मेरी हत्या करना चाहते हैं। मेरे घर की कई बार रेकी हो चुकी है और धमकियां आती रहती है ,मेरी कभी भी मुस्लिम कट्टरपंथीयों द्वारा हत्या हो सकती है, इसलिए मेरी सुरक्षा होना बहुत जरूरी है यदि एक हिंदूवादी नेता की सरकार सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो किसकी सुरक्षा करेगी। सरकार ने अपने विधायकों को, मंत्रियों को, जिला अध्यक्षों को और प्रमुखों को कई कई गनर निशुल्क दे रखे हैं, लेकिन एक हिंदूवादी नेता की सुरक्षा नहीं कर पा रही है यह बहुत ही दुखद और चिंता का विषय है ,उन्होंने कहा कि मथुरा शासन प्रशासन की न जाने क्या मनसा है जो अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने कहा कि यदि मेरी हत्या हो जाती है तो मथुरा जिला अधिकारी को जिम्मेदार समझा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *