नशे का कारोबार करने वाली महिला गिरफ्तार महिला से 100 ग्राम स्मैक हुई बरामद गैंग के बारे में पुलिस को दी जानकारी

ByGanesh Mahor

Feb 5, 2024
रिपोर्ट, गनेश कुमार माहौर
नशे का कारोबार करने वाली महिला गिरफ्तार
महिला से 100 ग्राम स्मैक हुई बरामद गैंग के बारे में पुलिस को दी जानकारी

मथुरा। चौमुहां जैंत पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर उससे 100 ग्राम चरस बरामद की है। महिला ने इस कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है महिला कासगंज से चरस लाती थी थाना प्रभारी जैंत अजय वर्मा ने बताया एसआई राकेश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ जिनमे महिला हैडकांस्टेबल भी थी चेकिंग आदि के लिए जा रहे थे रास्ते में उन्हें बताया गया कि अल्हपुर कट के समीप लाल रंग के बुर्के में एक महिला किसी वाहन के इंतजार में खड़ी हुई है उसके पास स्मेक है इस जानकारी पर पुलिस टीम ने अल्लहपुर कट पर पहुंचकर देखा तो वहां लाल बुर्के वाली महिला दिखाई दी पुलिस के आते देख महिला कोटा छरौरा की ओर जाने लगी महिला हैड कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सलमा पत्नी तोफीक निवासी हाथरस बताया उसने अपने पास स्मेक होना भी बताया इस पर सीओ सदर प्रवीण मलिक को सूचना दी गई मौके पर सीओ भी पहुंच गए। पुलिस ने उससे 100 ग्राम स्मेक बरामद की महिला ने बताया कि हाथरस बस अड्डे पर एक व्यक्ति ने मुझे थैला दिया था, जिसमें यह स्मेक थी स्मेक का काम करने वाले मेरे रिश्तेदार चांद और अंसार है यह लोग स्मेक की बिक्री कर मोटी रकम कमाते हैं चांद और अंसार का ही वह आदमी था पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *