साईबर अपराध पुलिस द्वारा अज्ञात साइबर अपराधियो से पीडित के क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर पीड़ित के खाते से 81325.86 रु की धोखाध़डी से निकाली गयी धनराशि कराई वापस

ByGanesh Mahor

Feb 11, 2024
रिपोर्ट, गनेश कुमार माहौर
साईबर अपराध पुलिस द्वारा अज्ञात साइबर अपराधियो से पीडित के क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर पीड़ित के खाते से 81325.86 रु की धोखाध़डी से निकाली गयी धनराशि कराई वापस

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक, अपराध के निर्देशन में थाना साईबर अपराध मथुरा द्वारा पीडित हेमन्त सिंह पुत्र सरनाम सिंह नि0- ए25 शिव पुरी धौली प्याऊ थाना कोतवाली जनपद मथुरा के खाते से अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा धोखाधडी करके निकाले गये कुल 81325.86 रुपये वापस कराये पीड़ित हेमन्त के रुपये वापस मिलने पर साईबर यूनिट मथुरा को धन्यवाद करते हुए प्रसन्नता प्रकट की मिली जानकारी के अनुसार पीडित हेमन्त सिंह पुत्र सरनाम सिंह नि0- ए25 शिव पुरी धौली प्याऊ द्वारा थाना साईबर अपराध मथुरा पुलिस को सूचना दी कि पीड़ित के साथ अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा उसके क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करके उसके खाते से कुल 81325.86 रु की धोखाध़डी की गयी है पीड़ित हेमन्त की सूचना पर साईबर थाने से तुरंत कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित सेवा प्रदाता कम्पनियों से समन्वय स्थापित कर पीडित हेमन्त की साईबर अपराधियों द्वारा धोखाधडी कर ठगी गयी धनराशि 81325.86 वापस करायी गयी हेमन्त के रुपये वापस मिलने पर उसके द्वारा साईबर यूनिट को धन्यवाद करते हुए प्रसन्नता प्रकट की धनराशि वापस कराने वाली टीम प्रभारी नि0 जयवीर सिंह,उप नि0 राजकुमार पवार,मु0 आ0 नरेन्द्र गौतम,मु0 आ0 विशाल कुमार पाल,मु0 आ0 अनूप कुमार, मु0 आ0 अभिनय यादव,आ0 पवन कुमार,आ0 मयंक यादव,मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *