Kanpur Accident: स्कूल वैन सड़क हादसे में एक और छात्रा की मौत, अब तक दो बच्चों ने दम तोड़ा

Bymanish yadav

Feb 12, 2024

Kanpur News: कानपुर स्कूली वैन सड़क हादसे में उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का बीते चार दिनों से हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि आठ बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर में तेज रफ्तार स्कूली वैन खड़े ट्रक से टकरा गई थी। हादसा इतना भीषण था कि स्कूली वैन की छत उड़ गई थी। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायल बच्चों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को उपचार के दौरान एक और बच्ची की मौत हो गई। स्कूली वैन सड़क हादसे में मरने वालों बच्चों की संख्या दो पहुंच गई है। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

अरौल थाना क्षेत्र स्थित सरैया दास्तान खान गांव में (जीपीआरडी) स्कूल है। बीते गुरूवार (8 फरवरी) को स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूली वैन बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान सरैया गांव के पास मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार लोडर ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी।

इसके बाद वैन अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें वैन के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार मच गई, चारो तरफ खून के छीटे फैल गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने फौरन बच्चों को वैन से निकाल कर एंबुलेंस से बिल्हौर सीएचसी भेजा था, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल बच्चों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। इस हादसे में यश नाम के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी।

चार दिनों से जिंदगी-मौत के बीच कर रही थी संघर्ष

सोमवार को अरौल थाना क्षेत्र स्थित आकीन गांव में रहने वाले देवेंद्र दीक्षित की बेटी निष्ठा की उपचार के दौरान मौत हो गई। निष्ठा के सिर पर गंभीर चोट आई थी।। बीते चार दिनों से निष्ठा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही थी। डॉक्टरोंं ने निष्ठा को बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन डॉक्टरोंं की टीम उसे बचा नहींं पाई। यश और निष्ठा की मौत के बाद अन्य बच्चों के पैरेंट्स की चिंंता बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *