Friendship Day:धोनी-रैना से लेकर कोहली-डिविलियर्स तक, असल जिंदगी में भी दिखता है इन खिलाड़ियों का याराना

By. shaasak

Aug 7, 2022
(बाएं) स्मृति मंधाना और जेमिमाह (दाएं) धोनी और रैना

अगस्त महीने का पहला रविवार फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन दोस्ती के लिए समर्पित है और भारत में भी यह त्योहार काफी लोकप्रिय है। क्रिकेट के मैदान पर भी कुछ खिलाड़ियों की दोस्ती इतनी खास होती है कि मैदान के बाहर भी उनकी दोस्ती के चर्चे होते रहते हैं। भारत के महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी भी इनमें से एक है। इन दोनों ने क्रिकेट की पिच पर कई बेहतरीन साझेदारियां की हैं और मैदान के बाहर भी ये दोनों अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा भारत की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और जेमिमाह की दोस्ती भी बहुत खास है। यहां हम क्रिकेट जगत की उन पांच जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो मैदान के बाहर भी कायम हैं। 

1. सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी

सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई के लिए सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी 12 साल तक साथ में आईपीएल खेले। भारतीय टीम के लिए भी दोनों ने कमाल किया। इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद है। दोनों ने साथ में काफी रन बनाए, कई ऐतिहासिक साझेदारियां की और कई रिकॉर्ड भी बनाए। धोनी की हर रणनीति का पहला मोहरा रैना ही होते थे। उनसे गेंदबाजी कराना हो या अटपटी जगह पर फील्डिंग में खड़ा करना। धोनी हर बार रैना पर आंख बंद करके रैना पर भरोसा करते थे और रैना हर बार उस भरोसे पर खरे उतरे। 

धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की सूची में शामिल हैं और इसमें रैना के रनों का अच्छा खासा योगदान है। दोनों खिलाड़ियों ने साथ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास भी लिया था। इसके बाद भी दोनों मिलते रहते हैं। 

2. कोहली और डिविलियर्स की दोस्ती भी यागदार 

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी भी अब आईपीएल की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में थी। ये दोनों आईपीएल में 11 साल तक साथ में खेले। इस दौरान डिविलियर्स और विराट ने साथ में कई बेहतरीन साझेदारियां की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी विराट कोहली और डिविलियर्स के बीच ही हुई है। इन दोनों ने नाबाद 215 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा भी इस जोड़ी के नाम कई रिकॉर्ड हैं। 

3. स्मृति मंधाना और जेमिमाह

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज

पिछले कुछ सालों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने खेल का स्तर काफी बेहतर किया है। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। खासकर स्मृति मंधाना और जेमिमाह रोड्रिग्स की दोस्ती के चर्चे भी काफी लोकप्रिय हैं। स्मृति का शांत स्वभाव और चुलबुली जेमिमाह की दोस्ती बेहद खास है। इन दोनों ने मैदान की कई बार कमाल किया है और भारतीय फैंस चाहेंगे कि आगे भी ये दोनों कमाल करती रहें। 

4. हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल

IPL/BCCIभारतीय टीम के उभरते सितारे हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल की दोस्ती भी काफी खास है। काफी विथ करण में दोनों साथ में विवादों में फंसे थे, लेकिन साथ में ही दोनों ने वापसी की और अब भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं। अपनी दोस्ती दिखाने के लिए दोनों ने एक बार आईपीएल मैच के दौरान अपनी जर्सी भी बदली थी। अब हार्दिक गुजरात टाइटंस और राहुल लखनऊ के कप्तान हैं। 

5. एडम जैम्पा और मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और मार्कस स्टोनिस की दोस्ती भी बेहद खास है। दोनों की दोस्ती के चर्चे हर जगह होते हैं। दोनों मैदान में कई बार मस्ती करते दिखे हैं। क्रिकेट कमेंटेटर्स से लेकर साथी खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ियों को भी उनकी दोस्ती के बारे में पता है।  

. shaasak

𝕎𝔼𝕃ℂ𝕆𝕄𝔼 𝕄𝕐 ℙℝ𝕆𝔽𝕀𝕃𝔼 ★ɱɾ.shaasak ♪ Owner of shaasak entertainments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *