500 गोलियां बरसा मारे गए थे कृष्णानंद राय, अब मुख्तार की मौत पर उनकी पत्नी अलका राय ने ये कहा

ByHitech Point agency

Apr 2, 2024

बांदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मुख्तार अंसारी को बचा नहीं पाए. मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मुख्तार की मौत पर अब कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय का बयान सामने आया है.

Mukhtar Ansari: बीती रात बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मुख्तार की मौत की असल वजह सामने आएगी.

इसी बीच भाजपा के पूर्व विधायक मृतक कृष्णानंद राय की पत्नी का मुख्तार की मौत को लेकर बयान सामने आया है. आपको बता दें कि भाजपा विधायक कृष्णानंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि करीब 500 गोलियां बरसाई गई थी, जिसमें भाजपा विधायक समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगा था.

मुख्तार की मौत पर क्या कहा कृष्णानंद राय की पत्नी ने

आज यानी शुक्रवाद के दिन कृष्णानंद राय की पत्नी और बेटा वाराणसी पहुंचे हैं. न्यूज एजेंसी ANI से कृष्णानंद राय की पत्नी ने बात की है. मुख्तार की मौत को कृष्णानंद राय की पत्नी ने इंसाफ बताया है.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कृष्णानंद राय की पत्नी ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, हम क्या कह सकते हैं. ये भगवान का आशीर्वाद है. मैं इंसाफ के लिए प्रार्थना करती थी. हमें इंसाफ आज मिला है. हमने उस घटना के बाद से आज तक होली नहीं मनाई. मगर आज महसूस हो रहा है कि आज हम सभी के लिए होली है.

कृष्णानंद राय के बेटे ने कहा- बाबा गोरखनाथ का मिला आशीर्वाद

कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय की भी मुख्तार अंसारी की मौत पर प्रतिक्रिया सामने आई है. पीयूष राय ने कहा, हमें बाबा विश्वनाथ और बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद मिला है. पीयूष ने आगे कहा, “बाबा गोरखनाथ के हम लोग भक्त हैं. हम दर्शन करने आए हैं, उसी का नतीजा है ये दिन देखने को मिला है. हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. मेरे लिए दिवाली है आज का दिन.”

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में आज बाजार बंद

बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है. गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों पर नजर रखी जा रही है. इसी बीच खबर आई है कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार की मौत के बाद आज बाजार बंद रखा गया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *