Lekhpal Bharti 2024 : 6570 लेखपाल की निकली भर्ती, जानें सैलरी, योग्यता और चयन प्रक्रिया, शुरू हो गया है आवेदन

ByHitech Point agency

May 16, 2024

Lekhpal Bharti 2024 : बिहार में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. पंचायती राज विभाग की ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने 6000 से अधिक लेखपाल सह आईटी सहायक के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई से शुरू हो चुका है. आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून 2024 है. पहले आवेदन 30 अप्रैल से शुरू होकर 29 मई तक होना था. लेकिन किसी कारणवश इसमें बदलाव कर दिया गया. आवेदन www.bgsys.bihar.gov.in या state.biharprd/citizenhome.html पर जाकर किया जा सकता है.

बिहार में निकली लेखपाल सह आईटी सहायक की भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी. जिसे परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है. लेखपाल सह आईटी सहायक की कुल 6570 वैकेंसी है. जिसमें पुरुषों के लिए 4270 और महिलाओं के लिए 2300 वैकेंसी है.

 Lekhpal Bharti 2024 : लेखपाल सह आईटी सहायक पद के लिए उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल है. जबकि अधिकतम उम्र सीमा कैटेगरी वाइज इस प्रकार है-

आनारक्षित और EWS पुरुष : 45 साल.
आनारक्षित और EWS महिला: 48 साल.
बीसी और ईबीसी महिला एवं पुरुष- 48 साल.
एससी व एसटी महिला एवं पुरुष-50 साल.

 Lekhpal Bharti 2024 : शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया

बीकॉम/एमकॉम/सीए इंटर किया होना चाहिए. सीए इंटर करने वालों को सेलेक्शन में वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवारों चयन आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा. आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से होगा.

 Lekhpal Bharti 2024 : कितनी मिलेगी सैलरी

संविदा पर नियुक्त लेखपाल सह आईटी सहायक को 20 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी. लेखपाल सह आईटी सहायक का काम पंचायतों के लेखा संबंधी दस्तावेजों को सही प्रकार से रखरखाव करने के साथ योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि का पूरा हिसाब रखना है. राशि खर्च के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने में भी इनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी.

 Lekhpal Bharti 2024 : आवेदन शुल्क

अनारक्षित, EWS, BC, EBC पुरुष- 500 रुपये
एससी/एसटी (बिहार के मूल निवासी)-250 रुपये
दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाएं-250 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *