सुलतानपुर में 145 सड़क दुर्घटना हॉटस्पॉट चिन्हित, करौंदी कला-अखंडनगर में हुआ संयुक्त निरीक्षण l

—————-
सुलतानपुर में 145 सड़क दुर्घटना हॉटस्पॉट चिन्हित, करौंदी कला-अखंडनगर में हुआ संयुक्त निरीक्षण
(सुलतानपुर) जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रशासन व संबंधित विभागों की संयुक्त पहल के तहत अब तक कुल 145 सड़क दुर्घटना बाहुल्य स्थलों (हॉटस्पॉट्स) को चिन्हित किया गया है। इन स्थलों पर लगातार निरीक्षण और सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके।
इसी क्रम में ब्लॉक करौंदीकला व अखंडनगर क्षेत्र में स्थित चिन्हित हॉटस्पॉट्स का पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग, क्षेत्राधिकारी कादीपुर, उप जिलाधिकारी कादीपुर, ट्रैफिक विभाग एवं एआरटीओ के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सड़क की चौड़ाई, मोड़ की स्थिति, संकेतक बोर्ड, गति नियंत्रण व्यवस्था, सड़क किनारे अवरोध, खराब पटरियों व अन्य कारकों की गहन समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को आवश्यक सुधार व निर्माण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश भी दिए गए।
इस अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, ट्रैफिक विभाग द्वारा चेतावनी/गति सीमा के बोर्ड लगाने और परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के दिशा-निर्देशन में यह संयुक्त अभियान दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित बनाने हेतु चलाया जा रहा है, जिससे भविष्य में सड़क हादसों में उल्लेखनीय कमी लाने की दिशा में सार्थक कदम सिद्ध होगा।जनहित में यह एक प्रभावी और बहु-आयामी प्रयास माना जा रहा है।




