सुल्तानपुर की बेटी रिया शुक्ला ने माही चौधरी मेरठ को हराकर फाइनल में जीता गोल्ड मेडल।

सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हो रही मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम मथुरा अयोध्या मंडल जिला सुल्तानपुर से रिया शुक्ला और माही चौधरी मेरठ के बीच फाइनल मुकाबले में रिया ने जीता गोल्ड मेडल।रिया अपनी पढ़ाई सुल्तानपुर से संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया प्रबंधक अधिवक्ता शारदा प्रसाद मिश्रा ने बिटिया को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टीम मैनेजर विजय यादव व टीम कोच शुभेन्द्र सिंह यादव ने यह जानकारी दी। इस बड़ी उपलब्धि पर जिला बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष पुलकित सिंह और संघ के सभी पदाधिकारीगण बधाई देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सुल्तानपुर की बेटी रिया को कभी भी किसी प्रकार की जो भी सहयोग होगा मै हमेशा करूंगा। जिला ओलंपिक संघ सचिव पंकज दुबे ने बधाई देते हुए कहा कि बिटिया के आने पर एक सम्मान समारोह में सम्मान किया जाएगा। खेल के सभी खेल संघ व खेल प्रेमियों ने बधाई दी।




