मुख्य समाचारयुवायू पीलोकल न्यूज़
सुल्तानपुर की बेटी अरीबा नोमान बनीं ट्रेनी आईपीएस l

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
सुल्तानपुर की बेटी अरीबा नोमान बनीं ट्रेनी आईपीएस,झांसी में मिली पहली तैनाती,बेटियों के लिए बनीं प्रेरणा।बल्दीराय तहसील के पटैला गांव की रहने वाली अरीबा नोमान ने आईपीएस (IPS) बनकर सुल्तानपुर का नाम रोशन कर दिया है। झांसी जिले में ट्रेनी आईपीएस के रूप में उनकी तैनाती हुई है।अरीबा की इस शानदार उपलब्धि ने जिले की बेटियों के लिए मिसाल पेश की है। उन्होंने साबित कर दिया कि शिक्षा,मेहनत और आत्मविश्वास से हर सपना साकार किया जा सकता है। आईपीएस (IPS) परीक्षा पास कर अरीबा ने अपने परिवार,गांव और जिले को गौरवान्वित किया है। अब वह कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाते हुए प्रशासनिक सेवाओं में नई पहचान बना रही हैं।सुल्तानपुर की इस होनहार बेटी पर पूरे जिले को गर्व है।




