सुलतानपुर में ड्रोन की अफवाह पेड़ पर टिमटिमाती लाइट को लोगों ने समझा ड्रोन, पुलिस जांच में खुली सच्चाई l

सुलतानपुर में एक अजीब घटना सामने आई है। 29 अगस्त 2025 को शाम 9 बजे के आसपास थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से पुलिस को एक सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि जादीपुर गांव में एक महुआ के पेड़ में ड्रोन फंस गया है।सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक हवलदार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम में हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव और कांस्टेबल कुलदीप यादव भी शामिल थे। प्राथमिक विद्यालय जादीपुर के पास स्थित महुआ के पेड़ के आसपास काफी लोग जमा थे।जांच में पता चला कि पेड़ पर करीब 60 फीट की ऊंचाई पर एक लाइट जल रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से जब उस वस्तु को नीचे उतारा गया, तो वह एक छोटी झालर जैसी लाइट निकली। इसमें एक छोटी बैटरी लगी हुई थी, जो टिमटिमा रही थी। यह लाइट एक रस्सी से छोटे पत्थर के साथ बंधी हुई थी पुलिस ने मौके पर और आसपास के क्षेत्र में जांच की, लेकिन कहीं भी कोई ड्रोन नहीं मिला। यह स्पष्ट हो गया कि ड्रोन की सूचना पूरी तरह से गलत थी और यह एक अफवाह थी।




