यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक, DGP ने जारी किए आदेश

UP डीजीपी राजीव कृष्णा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की हैं. विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी मिल सकेगी.

उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्णा ने आने वाले दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट रहने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी मिलने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक रोक लगा दी है. इस दौरान विशेष परिस्थितियों में ही पुलिसकर्मियों को अवकाश मिल सकेगा.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने बुधवार (15 अक्टूबर) को आदेश जारी करते हुए यूपी के सभी एडीजी, आईजी, पुलिस कमिश्नर और जिले के कप्तानों को साफ किया है कि आने वाले दिनों में दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में संबंधित अधिकारी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां अपने विवेकाधिकार से ही दे. डीजीपी ने इस आदेश को तत्काल पालन करने का निर्देश भी दिया है.




