मृतक प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में पंचायत सचिव अंतिमा पाठक ने मांगे बीस हजार रुपये।
ग्रामीण ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत।

सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के विकासखंड बल्दीराय के अंतर्गत ग्राम पंचायत के गौरा बारामऊ में ग्रामीण ने ग्राम पंचायत अधिकारी अंतिम पाठक के ऊपर मृतक प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 20000 घूस मांगने का आरोप लगाया है
पूरा मामला विकास खन्ड बल्दीराय की ग्राम पंचायत गौरा बरामऊ का है गांव निवासी मुस्ताक अहमद ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पिता सलीम की मृत्यु दिनांक 15 /08/23 को हो चुकी है उसकी माता मरियम खातून ने मृत्यु प्रमाण बनवाने के लिए उप जिलाधिकारी के यहां आवेदन किया था तहसील पटल से उक्त आवेदन जब अग्रिम कार्यवाही हेतु ब्लाक के पटल पर गया तो वहां पंचायत सचिव अंतिमा पाठक ने अपने आऊटसाइडर के माध्यम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में बीस हजार रुपये की मांग की शिकायत कर्ता मुस्ताक अहमद ने बताया जब इतना पैसा देने से इंकार किया तो पंचायत सचिव का आउट साईडर ललित ने जब तक पूरा पैसा नही दो गे तब तक प्रमाण पत्र जारी नही होगा आरोप है कि महिला ग्राम पंचायत अधिकारी अंतिमा पाठक अपने पद का दुर्पयोग कर रही है और पीडित को धमकी दे रही है कि जहां शिकायत करनी हो करो मैं महिला हूं किसी से डरती नही ज्यादा बकवास करोगे तो किसी मुकदमे में फंसा दूंगी तो औकात में आ जाओगे
मुस्ताकअहमद ने इस की शिकायत उप जिलाधिकारी बल्दी राय से की तो उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेकर जांच खंड विकास अधिकारी बल्दीराय को कार्यवाही के लिए सौंपा देखना होगा खंड विकास अधिकारी इस जांच कार्यवाही करते हैं या विभागीय महिला कर्मचारी को क्लीन चिट देते है।
फिलहाल क्षेत्र में इस प्रकरण की चर्चा जोरों पर हो रही है।




