गलत इलाज और एक्सपायरी इंजेक्शन से युवक की मौत का आरोप, परिजनों को न्याय के लिए भटकना पड़ा

सुलतानपुर। जनपद सुलतानपुर के गोमती नगर क्षेत्र स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अस्पताल में गलत इलाज और एक्सपायरी इंजेक्शन लगाए जाने से 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मामले में अब तक न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी का पुत्र अमरेन्द्र प्रताप सिंह (21 वर्ष) दिनांक 05 दिसंबर 2023 को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर जीवन ज्योति हॉस्पिटल, गोमती नगर, सुलतानपुर में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में डॉ. अनुपम पाण्डेय के कहने पर युवक को भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान डॉ. अनुपम पाण्डेय एवं डॉ. प्रतीक (एन.) कौशिक द्वारा गलत दवाइयां और एक्सपायरी इंजेक्शन लगाए गए।
परिजनों का आरोप है कि इसी गलत उपचार के कारण इलाज के दौरान अमरेन्द्र प्रताप सिंह की मौत हो गई। आरोप यह भी है कि युवक की मृत्यु के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा मृत शरीर को अपने कब्जे में रखकर परिजनों से धनराशि और एक लैपटॉप जबरन ले लिया गया।
पीड़ित परिवार के अनुसार, बेटे का क्रियाकर्म संपन्न करने के बाद जब वे इलाज से संबंधित दस्तावेज लेकर अपने अधिवक्ता से मिले, तो अधिवक्ता द्वारा दोनों आरोपित चिकित्सकों को विधिक नोटिस भेजा गया। नोटिस में गलत तरीके से लिए गए धन, लैपटॉप की वापसी तथा गलत इलाज से हुए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के लिए मुआवजे की मांग की गई।
विधिक नोटिस के बाद आरोपित चिकित्सकों ने लैपटॉप तो वापस कर दिया, लेकिन पीड़ित परिवार को कथित रूप से धमकी दी कि “मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे”। इससे परिवार भयभीत और आहत है।
पीड़ित प्रार्थी ने इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित प्रार्थना-पत्र देकर दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बावजूद अब तक न तो उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई है और न ही कोई समुचित जांच या कार्रवाई की गई है।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा उन्हें न्याय दिलाया जाए।





