शाहगंज के जौनपुर जिले में पहली बार कनक ब्यूटी एंड बिसनेस की तरफ से 27 जुलाई को मेकअप एंड मास्टर क्लास का आयोजन किया गया ।

शाहगंज के जौनपुर जिले में पहली बार कनक ब्यूटी एंड बिसनेस की तरफ से 27 जुलाई को मेकअप एंड मास्टर क्लास का आयोजन किया गया इस सेमीनार में मेकअप आर्टिस्ट विराट शर्मा दिल्ली से, आर्टिस्ट राहुल गुप्ता ,हेयर आर्टिस्ट धर्मेंद्र और मेकअप आर्टिस्ट ममता जायसवाल फूलपुर से आए थे ये सभी आर्टिस्ट शाहगंज के सभी ब्यूटीशियन को नए नए टिप्स और ब्राइडल के मेकअप के बारे में डेमो दिया गया।
ऑर्गेनाइजर कनक सिंह का कहना है कि ये सेमीनार हमने शाहगंज में पहले बार ऑर्गनाइज कराया है जो हमे काफी खुशी हो रही है जिसका शुल्क 699 रु रखा गया था जिसमें 499 का रिटर्न गिफ्ट दिया गया ।
इस सेमीनार में दिल्ली की मॉडल इशिका यादव को इनवाइट किया गया था इनका मेकअप आर्टिस्ट विराट शर्मा द्वारा किया गया दिल्ली की मॉडल इशिका यादव मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे काफी खुशी हो रही है शाहगंज आ कर यहां की जनता ने हमे बहुत सारा प्यार दिया ।
कनक सिंह का कहना है इस प्रोग्राम में हमारे साथ डायरेक्टर अशोक कुमार,चेयरमैन NP सिंह के सहयोग से ये प्रोग्राम सम्पन्न हुआ ।




