यू पीलोकल न्यूज़

बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख थाम सकते हैं सुभासपा का दामन,इसौली की राजनीति में बड़ा उलटफेर संभव ।

सुल्तानपुर। जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह अब भाजपा से किनारा कर उसके सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभासपा) में शामिल हो सकते हैं।शनिवार को बल्दीराय ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में सुभासपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने संकेत दिए कि 17 सितंबर को वलीपुर बाजार में आयोजित विशाल जनसभा में मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मौजूदगी में शिवकुमार सिंह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी इसौली विधानसभा से शिवकुमार सिंह को मजबूत प्रत्याशी के रूप में उतार सकती है।गौरतलब है कि शिवकुमार सिंह ने भाजपा के साथ रहते हुए ब्लॉक प्रमुख का पद हासिल किया था। लेकिन अब उनका सुभासपा का दामन थामना जिले की सियासत को नई दिशा दे सकता है।राजनीतिक जानकार इसे भाजपा के लिए झटका मान रहे हैं। हालांकि जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने पलटवार करते हुए कहा वे घटक दल के भीतर आ रहे हैं,इसे झटका कैसे कहा जा सकता है। जिन सीटों पर भाजपा लगातार हार रही है,वहां से सुभासपा अपने प्रत्याशी उतारेगी।इस मौके पर जिला संगठन मंत्री मनोज शर्मा, जिला प्रमुख महासचिव संतोष राणा, प्रदीप कुमार पीटर (आईटी सेल) समेत आधा दर्जन ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। वहीं,जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने साफ किया कि वह भाजपा में ही हैं और किसी अन्य दल में शामिल नहीं होंगी। 17 सितंबर की जनसभा को लेकर पूरे जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस कदम से इसौली विधानसभा की राजनीति में बड़ा भूचाल आ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!